*प्राकृतिक आपदा में मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए भेंट किए*
यादविंद्र कुमार सुंदर नगर: प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख एक हजार दो सौ पचहत्तर रुपए की छोटी सी भेंट दी ।
ब्रह्मदास चौहान ने कहा हिमाचल में प्राकृतिक आपदा ने इस बार जो कहर ढाया है वह शायद ही कभी हिमाचल ने सहा होगा। हिमाचल में इस बार हर और हाहाकार मचा है। यह हिमाचल के लिए बहुत ही कठिन समय चल रहा है। यह प्रकृति का निर्णय है जिसमें मानव शक्ति कुछ भी करने में अक्षम है। लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में आप जिस साहस और हिम्मत के साथ जनता के साथ खड़े हैं तथा उनके दुःख में शरीक हो रहे हैं वह प्रशंसनीय है। आपकी हिम्मत और विश्वास लोगों में भी इस आपदा से लड़ने का जज्बा पैदा कर रहा है। आपदा राशि में आपके सौजन्य से हुई बढ़ोतरी आपकी दूरगामी सोच और जनता के साथ आपकी संवेदना का परिचय देती है। आप हिमाचल के वह मुख्यमंत्री हैं जो समाज के हर वर्ग के लिए एक बेहतर सोच रखते हैं। हिमाचल को मिला आप जैसा समृद्ध सोच रखने वाला मुख्यमंत्री आने वाले समय में इस हिमाचल की तस्वीर बदलेगा, इसका हमें पूरा भरोसा है।
उल्लेखनीय है कि जब से आपने मुख्यमंत्री पद संभाला है, आपके निर्णय हमेशा ही हिमाचल की जनता और हिमाचल के विकास के लिए प्रयासरत रहे हैं। इसके लिए हिमाचल की जनता आपका दिल से आभार व्यक्त करती है। इस आपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष' में मेरी ओर से भी एक लाख एक हजार दो सौ पचहत्तर रूपये (PNB ड्राफ्ट न०-474094, दिनांक-24-08-2023) की छोटी-सी भेंट स्वीकार करें। हम इस आपदा की घड़ी में आपके साथ हैं। हम सब मिलकर हिमाचल को एक नया हिमाचल बनाने में आपके हर निर्णय में आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे, यह मैं आपको पूरा भरोसा दिलाता हूं। आप यूं ही हिम्मत के साथ चलते रहें, यह हमें भी इस मुश्किल स्थिति से लड़ने का हौसला देता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें