सोमवार, 7 अगस्त 2023

हिमाचल प्रदेश ने महिला वर्ग में ऑल इंडिया इंटर जोनल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जीती

 हिमाचल प्रदेश ने महिला वर्ग में ऑल इंडिया इंटर जोनल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जीती


BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंद्र कुमार सुंदरनगर: आज महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर के खेल मैदान में टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से आयोजित ऑल इंडिया इंटर जोनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन समरोह हुआ जिसमे महिला वर्ग के फाइनल में हिमाचल प्रदेश ने vidharbha को 24 रन से शिकाशत दी जिसमें हिमाचल की साक्षी 30 रन बनाये  पूरष वर्ग में पांडिचेरी और महाराष्ट्र के बिच फाइनल मैच हुआ जिसमें महाराष्ट्र ने पांडिचेरी को 6 विकेट से  हराकर फाइनल मैच जीता जिसमें महाराष्ट्र के हरी राम ने 3 विकेट लिये और अखिल ने 26 रन बनाये  और सूर्य ने 18 रन बनाए चैंपियनशिप के समापन    समारोह में आर  के  चौहान  प्रेजिडेंट प्रगति का साथी फाउंडेशन बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । कार्यक्रम के समापन में आयोजनकर्ताओं ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया गया ।  इसके पश्चात हिमाचल प्रदेश टेनिस बॉल संघ के महासचिव लोकेश शर्मा ने मुख्यातिथि और उनके साथ आए सभी गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया तथा मुख्यातिथि को शॉल टोपी व स्मृतिचिन्ह भेंट करके सम्मानित किया । 


उन्होंने आयोजन कर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप का हिमाचल में आयोजन करके पूरे देश में हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए हिमाचल प्रदेश टेनिस बॉल संघ की टीम बधाई की पातर है ।

 उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हेमचंद शर्मा ,  पंकज सोनी डायरेक्टर  गायत्री कॉलेज तथा न्यूज़ 24  तथा प्रगति का साथी के प्रतिनिधि उपस्थित रहें ।


हिमाचल प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ने सुंदरनगर शहर का उभरते फुटबॉल खेल के सितारे आर्यन जोकि हाल ही में और भारतीय अंडर 16 टीम कैंप जो कि श्रीनगर में हुआ भाग लेकर लौटे हैं और भारतीय टीम में सिलेक्शन के लिए आशा बनती है को भी सम्मानित किया गया।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें