*आरकेएमवी द्वारा छात्रों की मांगो को लेकर प्रधानाचार्या महोदया को ज्ञापन सौंपा गया*
आज दिनांक 07/08/2023 को एसएफआई आरकेएमवी द्वारा छात्रों की मांगो को लेकर प्रधानाचार्या महोदया को ज्ञापन सौंपा गया।
इकाई सचिव दीपिका ने कहा कि छात्रों को कैंपस में बहुत सारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है जिसमे मुख्य मांगे इस प्रकार से है
मुख्य मांगे:-
1)महाविद्यालय में बस पास काउंटर की सुविधा दी जाए।
2)प्रथम और द्वितीय वर्ष के रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित किए जाए।
3)गाडियो की पार्किंग के लिए अलग से स्थान बनाया जाए।
4)पीने के पानी की सुविधा प्रदान की जाए।
5)महाविद्यालय में प्राथमिक उपचार की सुविधा प्रदान की जाए।
6)महाविद्यालय के सभी शौचालय में हाथ धोने के लिए साबुन की सुविधा प्रदान की जाए।
7)महाविद्यालय की पुरानी building की मुरमत की जाए।
8)महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर security guard की सुविधा दी जाए।
9)कॉलेज की छात्राओं के लिए बस सुविधा दी जाए।
10)महाविद्यालयों में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति की जाए!
11)महाविद्यालय के अंदर बस पास काउंटर खोला जाए!
इकाई अध्यक्ष मोनिका ने कहा कि अगर छात्रों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो एसएफआई आरकेएमवी इकाई सभी छात्रों को लामबंद करते हुए एक उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेवार महाविद्यालय प्रशासन होगा!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें