सोमवार, 21 अगस्त 2023

नालनी पन्यास पंजयोग रोड भारी वर्षा के कारण बंद।

 नालनी पन्यास पंजयोग रोड भारी वर्षा के कारण बंद।



सुंदर नगर।

नालनी पन्यास पंजयोग रोड पर गांव पटयार में भारी वर्षा के कारण रोड बह जाने से डंगा लगाने की ग्रामीणों ने गुहार लगाई है। प्रभावितों में बताया कि नालनी पन्यास पंजयोग रोड पिछली भारी वर्षा के कारण बंद पड़ा है । नालनी से चार कि0 मी0 गांव पटयार में भारी लैंड स्लाइड से सड़क बिल्कुल ही खत्म हो गई है ।सड़क से उपर की तरफ लोगों के घर है।  सड़क  से उपर की ओर सड़क खुलवाने की कोई भी गुंजाइश नहीं है।सड़क के नीचे  से डंगा लगाना ही एक मात्र विकल्प है। उन्होंने सरकार प्रशासन और विभाग से गुहार लगाई है और बताया कि सड़क न खुलने से गांव की जनता, मलोह व सुंदर नगर में पढ़ने वाले बच्चों को बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। एचआरटीसी की बस कई दिनों से यहां पर खड़ी है । ज्यादा मुश्किल तब हुई है। जब छोटी गाडियां भी नहीं निकल रही है। प्रभावितों में आग्रह किया है  कि जल्दी से जल्दी डंगा लगवाने की कृपा करें। जिससे लोगों का जीवन सामान्य स्तर से चल सके व स्कूल के बच्चे व जरुरतमंद बिमार लोग अपना इलाज कर सके। प्रभावितों ने सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी उप मंडल धनोटू और कनिष्ठ अभियंता पीडब्ल्यूडी  विभाग धनोटू को भी पत्र लिखकर समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की गुहार लगाई है।जिसमे सभी ग्रामीण वासी पटियार , पन्यास, सहकरा, कोटला, दोघरा, पंजयोग, कयारगी नालु इत्यादि तहसील सुंदरनगर के शामिल है।

इस अवसर पर सीताराम प्रधान जीत राम गांव कोटला, नंदलाल दोघरा,  चमन लाल पटयार,  गुलाब सिंह मेंबर पटियार,  मित्र देव पटियार, भगतराम पटियार, चुनीलाल शेहकरा, रमेश कुमार शेहखरा, नरपत राम शेहकरा,अमर सिंह धोघरा, मनिया सुकेती आदि सभी ग्रामीणों ने जल्द से जल्द डंगा लगाने तथा रोड खुलवाने की मांग की है।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें