बुधवार, 23 अगस्त 2023

*पिता ने चिट्टे के साथ बेटे सहित अन्य तीन युवकों को कराया गिरफ्तार*

 *पिता ने चिट्टे के साथ बेटे सहित अन्य तीन युवकों को कराया गिरफ्तार*





बिलासपुर- बालक राम शर्मा/ 


*युवाओं को और समाज को नशा मुक्त करना है तो इस पिता से सीख लेनी चाहिए*

*समाज में नशा तस्कर व नशाखोर के प्रति हरेक को इस प्रकार कुर्बानी देनी होगी*  

*मोह-माया से हटकर इन्सानियत के तौर पर नशे के खिलाफ इस मुहिम का हिस्स बने* *बालक राम शर्मा* 


     बिलासपुर 23 घुमारवीं के भराड़ी थाना के तहत पपलाह क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने बेटे को चिट्टे सहित पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा पंजाब के तीन अन्य युवकों से भी पुलिस पूछताछ कर रह है व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसका 20 वर्षीय बेटा अपनी बुआ के घर गाहर में रहता है  करीब एक साल से उसका बेटा गलत संगत में फंस गया सोमवार को उसकी बुआ ने फोन किया कि अक्षय तीन लड़कों को घर ले आया है इसके बाद वह गाहर पहुंचे तो उनका बेटा और तीनों युवक भाग गए काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिले रात करीब डेढ़ बजे चारों लैहड़ी सरेल जाने वाली सड़क पर मिले। बेटे की जेब की तलाशी ली तो जेब से पाउडरनुमा पदार्थ निकला। शक होने पर वह अपने बेटे को पुलिस थाना ले गए। जांच करने पर चिट्टा निकला पिता ने अपने बेटे को चिट्टे सहित पुलिस के हवाले कर दिया यह एक जिंदा मशाल बनी तीनों युवकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है उदाहरण पेश कर लोंगों को सीख लेनी होगी की नशा खोर नशा तस्कर चाहे अपना बेटी ही क्यों न हो बिना शर्म संकोच के पुलिस के हवाले करें तभी समाज में बच्चों को नशाखोरी से बचाया जा सकता है युवाओं को नशे से बचाने के लिए सबको मिलकर आगे आने की जरूरत है इससे संलिप्त अन्य तीनों युवकों की पहचान प्रिंस, सागर और पवन तीनों निवासी गांव कुंडे पिंड तहसील फिरोजपुर, पंजाब के रूप में हुई है उधर, थाना प्रभारी देवानंद ने पुष्टि की।

    थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि चिट्टा जैसे जहर को रोकने के लिए सहयोग करें। अगर कहीं पर इस तरह का कारोबार होता है तो इसकी जानकारी दी गई





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें