फ़ॉलोअर

शनिवार, 5 अगस्त 2023

राहुल गाँधी की सुप्रीम जीत शेर फिर दहाड़ेगा भाजपा के मुँह पर सुप्रीम तमाचा :- एन के पंड़ित

 राहुल गाँधी की सुप्रीम जीत शेर फिर दहाड़ेगा भाजपा के मुँह पर सुप्रीम तमाचा :- एन  के  पंड़ित 



BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंद्र कुमार : मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार ब्रांड फायर नेता एन के पंड़ित ने मण्डी में मीडिया से रु बरु होते हुए कहा कि राहुल गाँधी कि सुप्रीम कोर्ट में सुप्रीम जीत शेर फिर दहाड़ेगा और बीजेपी के मुँह पर एक सुप्रीम तमाचा है ! उन्होंने राहुल गाँधी कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हुई जीत पर खुशी जाहिर कि है कयोंकि इस फैसले से हर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी कि लहर दौड़ गयी है और और हर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को  एक नई संजीवनी मिल गयी है !


एन के पंड़ित ने कहा कि अब 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस समर्थित इंडिया गठबंधन कि जीत निश्चित तौर पर पक्की है उन्होंने कहा कि जो ये राहुल गाँधी के फैसले पर जो सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला आया है ये निश्चित तौर पर बीजेपी के मुँह पर तमाचा है ! उन्होंने कहा कि अब देश की जनता मोदी सरकार की गलत नीतियों से परेशान है और अब पुरे देश में राहुल - प्रियंका गाँधी का जादू तथा डंका बज रहा है क्योंकि अब पूरा देश राहुल - प्रियंका कर रहा है !


मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंड़ित ने कहा की इस साल के अंत में होने वाले 5 राज्यों के विधान सभा के चुनावों में बीजेपी का ऐसा सफाया होगा की बीजेपी को अगर देश और प्रदेश की जनता मोमबत्ती लगाकर भी ढूंढेगी तो भी बीजेपी दूर दूर तक नज़र नहीं आएगी !  एन के पंड़ित ने कहा कि इंडिया गठबंधन 350 सीट जीतकर बीजेपी को उसकी सही औकात दिखायेगा पंड़ित ने जोर देकर इस बात को प्रमुखता से उठाया कि अब असल में सही मायने में देश कि जनता को बीजेपी मुक्त भारत के दर्शन होंगे ! 


मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव एन के पंड़ित ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए तंज कसा कि वैसे भी अगर हिंदी सिनेमा कि फिल्म देखे तो उसमे भी पूरी फिल्म में हीरो परेशान होता है और 3 घंटे कि फिल्म में डाकू का रोल करने वाला ही मजे लेता है पर अंत में उसका फिल्म के हीरो द्वारा क्या हाल होता है वो सब जानते है इस लिए कांग्रेस पार्टी अब देश कि हीरो है और बीजेपी जीरो क्योंकि पूरा देश जानता है कि अब भाजपा का क्या हाल होने वाला है वोटर इन्तजार में बैठा है कि कब जैसे भाजपा कि विदाई करें !





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें