फ़ॉलोअर

शनिवार, 5 अगस्त 2023

बीबीएमबी सुंदरनगर में आज विद्यार्थियों के भाषाई ज्ञान की बढ़ोतरी के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

 बीबीएमबी सुंदरनगर में  विद्यार्थियों के भाषाई ज्ञान की बढ़ोतरी के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन



BHK NEWS HIMACHAL 

राजकीय बीएसएल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीबीएमबी सुंदरनगर में आज विद्यार्थियों के भाषाई ज्ञान की बढ़ोतरी के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता पाठशाला प्रांगण में प्रातः कालीन सत्र में आयोजित की गई। इसमें पाठशाला के चारों सदनों के चयनित चार-चार विद्यार्थियों ने अपने अपने सदन का प्रतिनिधित्व करते हुए  प्रभावशाली ढंग से प्रश्नोत्तरी का सामना किया । सी बी रमन सदन के विद्यार्थियों राधिका 9th, रिद्धिमा 10th, आरती +1, राखी ठाकुर +2 ने प्रतियोगिता में  अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया जबकि रानी लक्ष्मीबाई सदन में  अक्षा 9th,  सरायू 10th, कृतिका +1,  यशराज +2 ने दूसरा स्थान अर्जित किया।


कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पाठशाला के प्रधानाचार्य डॉक्टर एमआर गौतम ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बीबीएमबी प्रशासन के सहयोग से निर्मित वार्षिक कैलेंडर के अनुरूप इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों के हिंदी और अंग्रेजी भाषा के ज्ञान का परीक्षण मुख्य केंद्र बिंदु था परंतु इसके साथ प्रतियोगिता को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए सामान्य ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों की जिज्ञासा और हित को मद्देनजर रखते हुए अनेक विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए और साथ ही साथ उनको विशेष पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया ने बताया कि श्रीमती सीमा ठाकुर प्रवक्ता गणित की मुख्य भूमिका में आयोजित इस प्रतियोगिता का जहां विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया वहीं अध्यापकों ने भी इसमें  भाग लेकर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। अंग्रेजी विषय की प्रश्नोत्तरी का संचालन श्रीमती सविता शर्मा, प्रवक्ता अंग्रेजी ने किया जबकि हिंदी भाषा की प्रश्नोत्तरी का संचालन श्रीमती बीना कपिला, विज्ञान अध्यापिका द्वारा किया गया श्रीमती सपना गुलेरिया, ने सामान्य ज्ञान की प्रश्नोत्तरी का सफलतापूर्वक संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अजय पाल, अधीक्षण अभियंता परिमंडल एक बीबीएमबी सुंदर नगर  को देते हुए उन्होंने बताया कि इनके सकारात्मक सहयोग और प्रेरणा से ही यह कार्य सफल हो पाया है कार्यक्रम में श्री अवतार सिंह विनोद दिलप्रीत, आरती अरोड़ा, इंद्रजीत कौर, खेमराज, अनिल गुलेरिया, भूप सिंह आदि उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें