फ़ॉलोअर

सोमवार, 18 सितंबर 2023

*सुन्दरनगर में हि.प्र. वन विभाग में उप वन राजिक का 03 माह का प्रशिक्षण कोर्स (तृतीय बैच) का विधिवत् दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ*

 *सुन्दरनगर में हि.प्र. वन विभाग में उप वन राजिक का 03 माह का प्रशिक्षण कोर्स (तृतीय बैच) का विधिवत् दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ*





आज दिनांक 18.09.2023 को हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुन्दरनगर में हि.प्र. वन विभाग में उप वन राजिक का 03 माह का प्रशिक्षण कोर्स (तृतीय बैच) का विधिवत् दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ समारोह में श्री प्रदीप कुमार ठाकुर, भा०व०से०, अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल (अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण) हिमाचल प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ भव्य परेड व मुख्य अतिथि को सलामी के साथ शुरू हुआ। मुख्यातिथि ने सभी उर्तीण प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र व मैडल से नवाजा। अपने सम्बोधन में मुख्यतिथि ने नव प्रशिक्षित उप वन राजिकों का आहवान किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में लोगों की भलाई व वनों के सरक्षण हेतू सवेंदनशील नजरिये के साथ कार्य करें। आप देशवासियों की उम्मिदों पर कितना खरा उतरते. है इसी से आपकी सफलता को आंका जायेगा। सीखना एक सतत प्रक्रिया है और आप यहां से जाने के बाद भी अपने ज्ञान को बढ़ाते रहेंगे और अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे।


इससे पहले श्री सुभाष चन्द पराशर, डि०प्र०व०से०, संयुक्त निदेशक, हिमाचल प्रदेश वन अकादमी, सुन्दरनगर, द्वारा अकादमी की 2022 - 23 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। तृतीय बैच उप वन राजिक प्रशिक्षण कोर्स, जो कि 03 माह की अवधि का था इसमें हि.प्र. वन विभाग के 31 पदोन्नत उप वन राजिको जिसमें 09 महिला तथा 22 पुरुष प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए विभिन्न वन वृतों से आए थे और सबने सफलतापूर्वक यह प्रशिक्षण पूर्ण किया।


इस प्रशिक्षण कोर्स में प्रथम स्थान पर श्रीमती चैतन्या शर्मा द्वितीय स्थान पर श्री संदीप गुलेरिया तथा तृतीय स्थान पर श्री सुनील कुमार रहें। इसके अतिरिक्त मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया गया जिसमें पुरूष वर्ग में प्रथम, द्धितिय एवम् तृतीय स्थान पर कमशः श्री कुलविंदर सिंह, श्री सुशांत ठाकुर श्री विजय सोहल और महिला


वर्ग में प्रथम, द्धितिय एवम् तृतीय स्थान पर कमशः श्रीमती रीना कुमारी, श्रीमती मीना कुमारी और श्रीमती


चैतन्या शर्मा रही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरुष वर्ग में श्री कुलविंदर सिंह व महिला वर्ग मे श्रीमती रीना कुमारी रही।


इस समारोह में श्री सुभाष चन्द पराशर हि०प्र०व० से०, संयुक्त निदेशक श्री चमन लाल जोशी, संयुक्त निदेशक (सेवानिवृत्त), श्री वी. पी. पठानिया, (सेवानिवृत्त वन मण्डलाधिकारी), श्री पीयूश शर्मा, हि०प्र०व० से०, उप निदेशक, श्री देवेन्द्र सिंह डोगरा, हि०प्र०कसे०, उप निदेशक, वन राजिक प्रशिक्षु 8th बैच हिमाचल प्रदेश वन अकादमी, सुन्दरनगर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें