महिला आरक्षण बिल एक पोस्ट डेटेड चैक, भानुपल्ली - बिलासपुर रेलवे लाइन का सपना लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही कई बार दिखा चुके है अनुराग ठाकुर :- एन के पंड़ित
महिला आरक्षण बिल एक पोस्ट डेटेड चैक, भानुपल्ली - बिलासपुर रेलवे लाइन का सपना लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही कई बार दिखा चुके है अनुराग ठाकुर :- एन के पंड़ित
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंड़ित ने एक तरफ महिला आरक्षण बिल पर उनकी कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्थन करते हुए खुशी जाहिर कि है तो दूसरी तरफ महिला आरक्षण बिल को बिना शर्त तुरन्त लागु करने की जोरदार बकालत की है श्री पंड़ित ने महिला आरक्षण बिल पर कुछ सवाल खड़े करते हुए इस बिल को एक पोस्ट डेटेड चैक करार दिया है उन्होंने महिला आरक्षण बिल पर संका जाहिर करते हुए कहा की वर्ष 2029 तक बिल इस बिल का लाभ देश की महिलाओं को कतई नहीं मिलेगा इस लिए ये बिल एक पोस्ट डेटेड चैक ही हुआ ! उन्होंने बीजेपी की नीयत पर सवाल उठाते हुए सवाल किया की जब इस बिल का लाभ 2029-2034 में ही मिलना है तो आनन् फानन में लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्यों लायी बीजेपी को पहले इस बिल की तमाम अड़चनों को दूर करके ही दोनों सदनों में लाना चाहिए था !
बिलासपुर जिला से संबध रखने वाले मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तेज तर्रार ब्रांड फायर कांग्रेसी नेता एन के पंड़ित ने भानुपल्ली - बिलासपुर रेलवे लाइन पर बार बार अनुराग ठाकुर पर जनता को गुमराह करने का आरोप जड़ते हुए कहा की जब लोकसभा के चुनाव नजदीक आते है तो ही अनुराग ठाकुर को भानुपल्ली - बैरी बिलासपुर रेल लाइन की याद क्यों आती है ! श्री एन के पंड़ित ने कहा की अनुराग ठाकुर इस मुद्दे पर बार बार बिलासपुर की जनता को गुमराह करके बेवकूफ बनाते है इस बार बिलासपुर की जनता उनके इस झूठे झांसे में आने वाली नहीं है पंड़ित ने कहा की 2024 में अनुराग ठाकुर अपने घर समीरपुर में बैठने का इंतजाम कर ले इस बार हिमाचल प्रदेश की चारों सीटें कांग्रेस की झोली में जाएगी क्योंकि हिमाचल प्रदेश के मुखिया जन नायक मुख्यमन्त्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू जन हित में अच्छा काम कर रहे है !
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंड़ित ने फिल्म स्टार आमिर खान द्वारा मदद करने पर उनका आभार प्रकट किया है साथ ही श्री पंड़ित ने कहा की जबकि हिमाचल से आमिर खान का कोई संबध नहीं है पंड़ित ने कहा की आमिर खान ने हिमाचल की मदद करके कई कलाकारों को आईना दिखाया है पंड़ित ने कंगना रनौत, अनुपम खेर, प्रेम चोपड़ा, यामी गौतम, प्रीती जिंटा सहित कई फिल्म स्टारों को आईना दिखाया है अब देखना है की ये कलाकार कब तक एक हिमाचली होने का सर्टिफिकेट देते है पंड़ित ने इस आपदा की घड़ी में इन फिल्म स्टार सहित सभी देश के लोगों से मदद करने की अपील की है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें