झांकी के माध्यम से दिया बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान का संदेश
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) -: बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओं अभियान आज एक पेड़ बनकर फल फूल रहा है, चारों तरफ अभियान की तारीफें सुनी जा रही हैं। गणेश पूजा महोत्सव के अवसर पर मुनवाड़ी गणेश पूजा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के अंतिम दिन भगवान गणपति के दरबार में झांकी के माध्यम से बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान का संदेश दिया गया। कथावाचक विनोद कुमार शास्त्री व जसवंतगढ़ से पधारे आर्टिस्ट, कलाकार गोपालराम, बाबूलाल सोनी सहित आदि कलाकारों के द्वारा गुरु शिष्य की मनमोहक झांकी सजाई गई। झांकी में शुभम घासोलिया ने गुरु व युवराज घासोलिया ने शिष्य की भूमिका निभाई। इस अवसर अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष कवि हरिश शर्मा, सह-संस्थापक आकाश झुरिया, प्रमोद झुरिया, विकास झुरिया, राजेश क्याल, सन्देश घासोलिया, हिमांशु मुरारका, शिवकुमार गठेलवाल, रोहित सोनी, राजेश शर्मा सहित अभियान के सदस्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें