सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कांग्रेस और भाजपा नेता अपनी-अपनी पार्टियों के सतासीन होने पर कम समय में ज्यादा मलाई खाने और ज्यादा माल बटोरने के चक्कर में रहते : कुशाल भारद्वाज



 कांग्रेस और भाजपा नेता अपनी-अपनी पार्टियों के सतासीन होने पर कम समय में ज्यादा मलाई खाने और ज्यादा माल बटोरने के चक्कर में रहते : कुशाल भारद्वाज


 



सीपीआई(एम) के राज्य सचिवालय सदस्य एवं मंडी जिला कमेटी के सचिव कुशाल भारद्वाज ने जोगिन्दर नगर में कांग्रेस व भाजपा की नूराकुश्ती को नौटंकी करार देते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के नेता अपनी-अपनी पार्टियों के सतासीन होने पर कम समय में ज्यादा मलाई खाने और ज्यादा माल बटोरने के चक्कर में रहते हैं और अफसरों को अपने मनमाफिक काम करने के लिए बाध्य करते हैं और जो अफसर और कर्मचारी ऐसा नहीं करते हैं उनको हमेशा ही धमकाया जाता है या फिर ट्रान्सफर करवाने का खौफ पैदा किया जाता है। 



कुशाल भारद्वाज ने कहा कि आज जोगिन्दर नगर में समस्याओं का अंबार लगा है। बसें यहाँ पर हैं नहीं जो हैं वे खटारा हैं, दो बसें रूट सहित जोगिन्दर नगर से छीन कर बैजनाथ डिपो को दे दी। 4 नई बसें भी इस डिपो की बैजनाथ डिपो को दे दी गई हैं। लेकिन नूराकुश्ती में लगे कांग्रेस भाजपा के नेताओं को जनता की इस समस्या से कोई सरोकार नहीं है। जोगिन्दर नगर में बस अड्डा नहीं है, वर्कशॉप नहीं है और बाईपास तक नहीं है। सिविल अस्पताल में कई सालों से अल्ट्रा साऊंड मशीन जंग खा रही है, लेकिन उसको चलाने के लिए कोई ऑपरेटर तक नहीं है। अस्पताल में एमडी, हड्डी रोग विशेषज्ञ व कई अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं हैं। लडभड़ोल का अस्पताल डॉक्टरों के बिना खाली है, चौंतड़ा अन्य पीएचसी में पर्याप्त डॉक्टर नहीं हैं। जोगिन्दर नगर में कोई बड़ा शिक्षण संस्थान नहीं है। सड़कों की हालत खराब है। पीने का पानी नहीं है। वॉटर लिफ्टिंग स्कीमों की मोटरें खराब पड़ी हैं। मकरीडी में तहसील का अपना भवन नहीं है।  जोगिन्दर नगर व मकरीड़ी तहसील से कोटली तहसील के लिए आवाजाही का एक मात्र पुल दो महीने पहले बह गया है। हजारों लोग तंग हो रहे हैं, लेकिन भाजपा व कांग्रेस के नेताओं को जनता की चिंता नहीं है। उनको तो अपनी-अपनी पसंद के और डिनर टेबल सांझा करने वाले अफसर चाहिए। बरसात में आपदा के चलते लोगों का भारी नुकसान हुआ है। उसका मुआवजा दिलाने, पुनर्निर्माण व पुनर्वास कार्य शुरू करवाने के लिए किसी भी नेता को चिंता नहीं है। 



पिछले कुछ वर्षों से जो भी अफसर किसी काम की गुणवता के लिए ज़ोर डालता है और अपने-अपने विभाग के कार्यों के लिए ईमानदार प्रयास करता है उन्हे राजनीतिक दवाब में जल्दी ही ट्रान्सफर कर दिया जाता है। भाजपा की जय राम सरकार जाने के बाद कांग्रेस की सुकखू सरकार आई है। जो पिछली सरकार में सताधारियों के खास थे, वे अब काँग्रेस सरकार के दौरान भी सताधारियों के खास बन गए हैं। गत चुनावों तक जो महानुभाव प्रकाश राणा की गाड़ियों में भोंपू लेकर घूमते थे, वे अब सता बदलेने पर दूसरी तरफ घूमना शुरू हो गए हैं। असली बात ये है कि बाहर से नूराकुश्ती होती है और अंदरखाते दोनों पक्षों में खूब तालमेल रहता है। समस्त जोगिन्दर नगर जानता है कि चुनाव के दौरान कौन कोंग्रेसी अपने चमचों को भाजपा को वोट देने के लिए बोलते हैं, और कौन भाजपाई अपने चमचों को काँग्रेस को वोट देने के लिए बोलते हैं। ये भी सब जानते हैं कि विधान सभा चुनावो के दौरान कौन-कौन नेता रात के अंधेरे में विरोधी पार्टियों के नेताओं से मिलते हैं। तो फिर यह फालतू की नाटक बाजी क्यों है? दोनों पार्टियों के नेता जनता के असली मुद्दों व समस्याओं से ध्यान भटकाना चाहते हैं। 



कुशाल भारद्वाज ने कहा कि यदि जोगिन्दर नगर में आज अफसर व कर्मचारी नहीं हैं तो यह अफसरों की कमजोरी नहीं, बल्कि राजनेताओं की नालायकी है। क्योंकि जो अफसर उनकी बात नहीं मानता उसको ट्रान्सफर कर दिया जाता है। यदि कोई पद खाली हैं तो उनको भरने की जिम्मेवारी एसई व एक्सियन की नहीं बल्कि सरकार की है। जोगिन्दर नगर में काँग्रेस व भाजपा के लोग अपना रूतबा बनाने के लिए हमेशा यही प्रचारित करते हैं कि मुख्यमंत्री के वही सबसे खास हैं। अगर खास हैं तो जोगिन्दर नगर के साथ ही हर बार भेदभाव क्यों होता है? इसका कारण स्पष्ट है कि क्षेत्र का विकास करने एवं जनता को सहूलियतें प्रदान करने के बजाए सता का स्वाद लेते हुए कांग्रेस व भाजपा के नेता अपने व्यक्तिगत हित साधने का काम करते हैं।  



उन्होंने कहा कि जोगिन्दर नगर के बहुचर्चित ज्योति हत्याकाण्ड पर भाजपा के नेता  तो शुरू से ही खामोश थे, लेकिन जब से कांग्रेस सतासीन हुई है, तब से कांग्रेस नेताओं के मुंह पर भी टेप लग गई है। आज कांग्रेस सत्ता में है तो अब क्यों नहीं करवाते हैं सीबीआई जांच? 



कुशाल भारद्वाज ने कहा कि किसी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी के साथ हाथापाई, गाली गलौज, मारपीट का वे हमेशा ही विरोध करते हैं और यदि ऐसा काम सता में बैठी पार्टी के लोग करें तो फिर यह साफ तौर पर गुंडागर्दी ही होती है। यदि जोगिन्दर नगर में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी के साथ ऐसा हुआ है तो यह अत्यंत निंदनीय है और सरकार को इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। वरना किसी अफसर व कर्मचारी को काम करना मुश्किल हो जाएगा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा।

 सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा। सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चौक पंचायत के नौलखा गांव के रहने वाले आई.टी.आई प्रशिक्षु नाबालिग छात्र आदित्य ठाकुर सपुत्र स्वर्गीय श्री खूब राम का सुंदरनगर देवता मेला में चोरी के आरोप में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के भीतर पूछताछ के दौरान आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग कर पुलिस कार्मिकों ने उसका एक कान का पर्दा फाड़ कर उम्र भर के लिए दिव्यांग बना दिया। युवक के अभिभावकों द्वारा सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में सक्षम चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शुक्रवार के दिन चिकित्सा जांच करवाई गई। इस जांच में पता चला है,कि उक्त छात्र का कान का पर्दा भंग हो चुका है। दरअसल आदित्य और उसका दोस्त अनुज पुत्र श्री बसंत राम गांव कांगू निवासी आई.टी.आई से छुट्टी होने के उपरांत मंगलवार को शाम के समय सुंदरनगर देवता मेला में एक साथ देवताओं के दर्शन एवं चढ़ावा चढ़ाने गए थे। उस वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया था,व उसने नजदीकी पुलिस सहायता कक्ष में चोरी की शिकायत की थी। उस स्थिति में पुलिस द्वारा मेले में लगाए गए सी.सी.टी.वी वीडियो क

भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा

 भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा  मंडी अजय सूर्या :- कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आकाश शर्मा अधिवक्ता ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी द्वारा वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने सांसद निधि का आवंटन नहीं किया यह लिस्ट जारी कर रहा हूं। जिसमें सिलसिले वार सांसद निधि को दर्शाया गया है।आज भारतीय जनता पार्टी व उनकी प्रत्याशी झूठ की सभी सीमाओं को लांघकर प्रचार कर रही हैं और अवांछनीय इल्जाम लगा रही हैं ।बड़े और छोटे का लिहाज नहीं कर रही कृपया कर वह उनके प्रवक्ता उपयुक्त मंडी कुल्लू लाहौल स्पीति चंबा व शिमला किन्नौर से सांसद निधि आवंटन के बारे में उनके पेज पर जाकर डिटेल ले सकते है। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता आपकी बातों पर व झूठ पर विश्वास नहीं करती। मंडी नगर निगम के क्षेत्र में 30 लाख का पुल आईआईटी मेडिकल कॉलेज एडीबी प्रोजेक्ट पेय जल योजना व अन्य प्रेस्टीजियस प्रोजेक्ट्स श्रीमती प्रतिभा सिंह की ही देन है कृपया कर वेरीफाई करें व जो झूठ बोल रही हैं या बुलाया जा रहा है उसके लि

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज

 ये हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज हैं।  इन दस्तावेजों से पता चलता है कि विधानसभा के नियमों के अनुसार विधायकों को भत्ते के समर्थन में बिल प्रस्तुत करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक दस्तावेज में विधायक के वेतन और भत्ते का ब्यौरा दिया गया है। वेतन मात्र 55000 रुपये प्रति माह है। तथा भत्ते प्रति माह एक लाख पचपन हजार रुपये हैं। तथा भत्ते के खर्च के समर्थन में कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब यह है कि हिमाचल प्रदेश के एक विधायक का पूरा वेतन 2,10,000 रुपये प्रति माह है, लेकिन कर योग्य राशि केवल 55,000 रुपये प्रति माह है। नियमों के अनुसार, बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते नहीं दिए जा सकते। और बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते वेतन का हिस्सा बन जाते हैं और कर योग्य हो जाते हैं। बिना दस्तावेज के विधायकों के सभी भत्ते बंद कर दिए जाने चाहिए। केवल वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए.