फ़ॉलोअर

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

#जिला स्तरीय अंडर-14 लड़के और लड़कियां का खेलों का शुभारंभ,खिलाडियों ने दिखाया दमखम !!

 


#जिला स्तरीय अंडर-14 लड़के और लड़कियां का खेलों का शुभारंभ,खिलाडियों ने दिखाया दमखम !!





कुठेडा़ हमीरपुर (रांगडा़ जी) आज दिनांक 1अक्तूबर,2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह में जिला स्तरीय U-14 लड़के और लड़कियों की खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय डॉक्टर पुष्पेन्द्र वर्मा जी ने किया ! उसमें डॉक्टर वर्मा जी ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया! उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है! तथा खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण प्राप्त होता है ! पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री राकेश वर्मा ने डॉक्टर वर्मा के बारे में बताया कि इन्होंने कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में बहुत अच्छा कार्य किया ! तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगा रहे थे ! ADPEO श्री करतार चन्द जी ने विभिन्न खेलों के बारे में मुख्य अतिथि महोदय जी को विस्तार से जानकारी दी ! तथा ब्लॉक स्तर तथा जोनल स्तर से अच्छे खिलाड़ियों का चयन करके जिला स्तर पर पहुंचाया! तथा जिला स्तर से सिलेक्ट खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने का मौका मिल रहा है ! 







परिणाम - 600 मीटर दौड़ में प्राकुल HAPS हीरा नगर हमीरपुर 1st, 600 मीटर दौड़ में आरक्षित शर्मा ghs नरेली

2nd,600 मीटर दौड़ में रजत शर्मा gsss lowar hereta 3rd


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें