फ़ॉलोअर

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

महावीर पब्लिक स्कूल के एन सी सी के कैडेट्स ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 2nd एच पी बटालियन के अंतर्गत स्वच्छता का संदेश दिया

 महावीर पब्लिक स्कूल के एन सी सी के कैडेट्स ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 2nd एच पी बटालियन के अंतर्गत स्वच्छता का संदेश दिया 




02 अक्तूबर, सोमवार के दिन महावीर पब्लिक स्कूल के एन सी सी के कैडेट्स ने गांधी जयंती के  उपलक्ष्य में 2nd एच पी बटालियन के अंतर्गत  स्वच्छता का  संदेश देते हुए  आस-पास की जनता  को जागरूक करने हेतु स्वच्छता रैली  निकाली  तथा  " स्वच्छता को अपनाना है, गंदगी दूर भगाता " जैसे नारे लगाकर अपने आस-पास सफाई रखने का संदेश दिया। इसमें कुल 22 एन सी सी   कैडेट्स ने  भाग लिया तथा सुंदरनगर के रोवर्स पार्क में भी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत  वहा का कूड़ा कचरा उठाकर सफाई करी।  साथ ही इस दोरान  पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग व स्लोगन के माध्यम से लोगों को गंदगी न फैलाने व सदैव सफाई रखने के बारे में जागरूक किया गया  ।  स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा जैन जी ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए सभी विद्यार्थियों को न केवल अपने स्कूल में बल्कि घर के आस पास भी  स्वच्छता रखने के लिए कहा।  इस अवसर पर एन सी सी अधिकारी  श्रीमती सरिता शर्मा जी व युगल जी भी उपस्थित रहे ।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें