शनिवार, 21 अक्तूबर 2023

36 वा सम्मेलन शिमला में आरंभ हुआ और आने वाले 22 अक्टूबर तक चलेगा ।



36 वा सम्मेलन शिमला में आरंभ हुआ और आने वाले 22 अक्टूबर तक चलेगा । 






आज दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को एसएफआई शिमला जिला का 36 वा सम्मेलन शिमला में आरंभ हुआ और आने वाले 22 अक्टूबर तक चलेगा । 


इस सम्मेलन में जिला शिमला के अलग  अलग कॉलेजों से 150 से अधिक प्रतिनिधि  शामिल हुए है।


सम्मेलन की शुरुआत शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर के एसएफआई जिला शिमला के अध्यक्ष कमल शर्मा ने किया और इस छात्र आंदोलन के

 दौरान शहीद हुए लोगों को भी मौन के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।


सम्मेलन के पहले दिन एसएफआई के भूतपुर्व में राज्य अध्यक्ष और वर्तमान में सीटू के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड विजेंद्र मेहरा ने 36 वें सम्मेलन का उद्घाटन किया ,उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में लोगों को तमाम सामाजिक समस्याओं और किसानों , मजदूरों ,छात्रों के मुद्दों से भी अवगत करवाया।


उन्होंने बताया कि, आज जो भाजपा सरकार सत्ता पर काबिज़ है वह लगातार जनता विरोधी नीतियों को थोपने का काम कर रही है और सरकारी शिक्षा को खत्म कर रही है ।


विजेंद्र मेहरा ने आज के पूंजीवादी दौर में एसएफआई जैसे जनवादी छात्र संगठन के महत्व को भी लोगों के साथ साझा किया।

इस दौरान  जनवादी नौजवान सभा के अशोक ठाकुर और एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य अध्यक्ष रमन थारटा भी मौजूद रहे।


इसके बाद एसएफआई जिला शिमला सचिव अनिल ठाकुर ने संगठन की वर्ष भर की रिपोर्ट लोगों के बीच रक्त हुए देश और दुनिया की राजनीतिक , आर्थिक और सामाजिक स्तिथि पर चर्चा की और अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय  स्तर पर हुई  प्रमुख घटनाओं पर भी विचार किया।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें