सोमवार, 9 अक्तूबर 2023

झंडूता में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 520 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

 झंडूता में स्वास्थ्य  मेले का आयोजन, 520 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य  जांच



बिलासपुर- बालक राम शर्मा/ ब्यूरो प्रमुख 


बिलासपुर 7 अक्टूबर 2023

जिला बिलासपुर में ‘आयुष्मान भव:’कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडुता में  स्वास्थ्य मेले आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने की l

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर परविंदर सिंह की देखरेख में संपन्न इस स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 520 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई ।

शिविर के दौरान 14 लोगों को  दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी किए गए l  विस्तृत विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि अस्थि रोग विभाग में 88, सर्जरी के 13,  ईएनटी विभाग में 38, नेत्र रोग से संबंधित 96,  बाल रोग विभाग में 35, चर्म रोग के 28, सामान्य रोगों के 32,  दंत रोग के 19, सर्जरी के तथा मनोरोग के 15,  मेडिसिन विभाग के  अंतर्गत  118 लोगों  ने लाभ लिया l

इस दौरान 25 लाभार्थियों की आभा आईडी बनाई गई तथा 15 लाभार्थियों को आर सी एच, सेवाएं भी प्रदान की गई

इस विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर में झंडुता खंड के संपूर्ण कोटधार क्षेत्र, कलोल, पपलोआ, धनी, मरोतन, सलवाड़, बुहाड़, गाह घोड़ी, भडोली कलां,  गेहडवीं, गालियां, वलगाड़ डाहड, नखलेहडा,  रोहल, झंडूता, सुनहानी आदि पंचायतों  के लोगों ने लाभ उठाया l

 

इस विशेषज्ञ शिविर में मेडिसिन डिपार्टमेंट से डॉक्टर अतुल शर्मा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भारत भूषण ,शल्य चिकित्सा विभाग से डॉक्टर कार्तिक गुलरिया,  मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर आयुष शर्मा,  बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुर धर्मानी, मनोरोग  विशेषज्ञ डा ज्योत्सना, ई एन टी विभाग से डॉक्टर नेहा ठाकुर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईशा गुप्ता,  चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीता तथा एनेस्थीसिया विभाग से डॉक्टर कनिका ने इस शहर में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं दी

 l







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें