आंगनवाडी केन्द्र में, आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका के पद भरने हेतू, इच्छुक स्थानीय महिला उमीदवारों से सादे कागज पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं
सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग हि.प्र द्धारा संचालित, समेकित बाल विकास सेवायें योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं को सुचारू रूप से संचालन/कार्यान्वयन हेतू, प्रदेश सरकार द्धारा बाल विकास परियोजना गोहर जिला मण्डी हि.प्र्र. की निम्नलिखित पंचायत में उनके आगे दर्शाए गये आंगनवाडी केन्द्र में, आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका के पद भरने हेतू, इच्छुक स्थानीय महिला उमीदवारों से सादे कागज पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आंगनवाडी कार्यकर्ता को सरकार द्धारा मु0 9500/- रूपये एवम् आंगनवाडी सहायिका को मु0 5200ध्. रूपये व समय-समय पर निर्धारित दर पर प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायका के पद के लिए आवेदन लिए जाएंगे, जिसमे
कुशला, सडान, दाण, गुडाह, टिक्करबस्सी, सीपन, तांदी, पंडार आंगनबाड़ी केंद्र है। सहायक के पद कटलोग, गवाड, मुरहाला, अनाह, पठान, मुराटन, नांडी, कंढी, बखडोग, नरहाली, थरजून, पावो, चतरूहण, ख्योग, थुनागला, डडोह, ओयरी,जगोही, भरमोठ, चच्योट, घणा, गुनास, जुफरलोट, बरनोग, भुण्डल, शलोग आंगनबाड़ी केंद्र है।
उक्त पदों हेतू पात्रता निम्न प्रकार से होगीः-
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पद हेतू केवल महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं। प्रार्थी की आयु 31.10.2023 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
प्रार्थी का नाम सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में शामिल हो। प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय 50,000/-रूपये ;पचास हजार रूपय) से अधिक न हो, व इस सम्बंध में आय प्रमाण पत्र तहसीलदार/ नायव तहसीलदार/कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। आंगनवाडी कार्यकर्ता व आंगनबाडी सहायिका के पद हेतू प्रार्थी का बारहवीं कक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है। प्रार्थी हि.प्र. का निवासी होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण सहित निम्नलिखित दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियो सहित दिनांक 31/10/2023 शाम 5ः00 बजे तक कार्यालय में जमा करवायें तथा चयन/ स्क्रीनिंग हेतू गोहर से संबन्धित आंगनवाडी कार्यकर्ता / आंगनबाडी सहायिका दिनांकः 07/11/2023 को समय 10 बजे प्रातः बाल विकास परियोजना अधिकारी गोहर के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप वांछित मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा । उपमंडल सुन्दरनगर, उपमंडल करसोग, उपमंडल थुनाग से संबन्धित आंगनवाडी कार्यकर्ता व आंगनबाडी सहायिका को चयन/ स्क्रीनिंग हेतू तिथि एवं स्थान बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।
आवेदन पत्र जिस पद हेतू आवेदन किया है व आंगनवाडी केन्द्र का नाम स्पष्ट रूप में लिखा होना चाहिये।
जिस आंगनवाडी केन्द्र हेतू आवेदन किया है उस केन्द्र के सर्वेक्षण का प्रमाण पत्र सम्बंधित आंगनवाडी कार्यकर्ता द्धारा जारी किया गया हो। आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा आंगनबाडी सहायिका के पद हेतू प्रार्थी के बारहवीं कक्षा उतीरण प्रमाण पत्र व उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, यदि हो बारहवीं कक्षा की प्रतिशतता के आधार पर अधिकतम (सात) 7 अंक और स्नातक के लिए अतिरिक्त दो अंक देय होंगे प् स्नातक की डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए तथा यू जी सी दूरस्थ शिक्षा के मानदंडों के अनुसार होनी चाहिए।
सक्षम अधिकारी द्धारा जारी आंगनवाडी कार्यकर्ता / मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता /आंगनवाडी सहायिका का अनुभव प्रमाण पत्र, यदि हो। [एक पूर्ण अनुभव वर्ष के लिए एक अंक देय होगा】 अधिकतम दो अंक ही देय होंगेद्ध
स्टेट होम/ बालिका आश्रम की प्रवासिनी/अनाथ/विधवा/परित्याक्ता या तलाकशुदाध् शादीशुदा महिला जिसका पति पिछले सात सालों से लापता है ध् महिला जो पति के द्वारा त्याग दी गई हो तथा अपने माता.पिता के साथ रह रही होध् एकल नारीध् होने का प्रमाण पत्र जो सक्षम अधिकारी द्धारा जारी किया गया हो, यदि होए को (तीन) 3 अंक देय होगें।
तहसीलदार द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछडा वर्ग से सम्बंधित परिवारों का प्रमाण पत्र, यदि होए को (एक) 1 अंक देय होगा।
प्रार्थी के परिवार की सालाना आय प्रमाण पत्र तहसीलदार/ नायब तहसीलदार/कार्यकारी दण्डाधिकारी द्धारा जारी किया गया हो।
विकलांग महिला को डमकपबंस ठवंतक के द्वारा जारी 40ः या उससे अधिक स्थाई विकलांगता प्रमाण पत्र, प्रस्तुत करना होगाए को (एक) 1 अंक देय होगा यदि उसकी विकलांगता का प्रकार उसके कार्य उतरदायित्व को प्रभावित न करता हो ।
यदि किन्ही दो अभ्यर्थियों में स्क्रीनिंग के दौरान प्राप्त अंकों में बराबरी होती है तो जन्म तिथि को ध्यान में रखते हुए बड़ी उम्र वाली अभ्यर्थी चयनित होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें