सांसद प्रतिभा सिंह से उठाई एमएलएसएम कॉलेज के सरकारीकरण की मांग
एनएसयूआई ने कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह को सौंपा ज्ञापन
सुंदरनगर । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा व मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह शुक्रवार को सुंदरनगर विधानसभा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर थी जहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में भी लोगो की समस्याएं सुनी । वहीं एनएसयूआई एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने इकाई अध्यक्ष अनित जसवाल की अध्यक्षता में सांसद प्रतिभा सिंह का विश्राम गृह में जोरदार स्वागत किया तथा इसके उपरांत एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रतिभा सिंह को ज्ञापन सौंपा ।
एनएसयूआई ने अपने ज्ञापन में सांसद प्रतिभा सिंह से महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर के पूर्ण सरकारीकरण की मांग की । एनएसयूआई के कैंपस अध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दूसरे सरकारी कॉलेजों की अपेक्षा पांच गुना फीस देनी पड़ती है , जिससे कि गरीब बच्चे के लिए महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करना बहुत मुश्किल है । उन्होंने कहा कि बिलासपुर से लेकर मंडी तक इतने बड़े क्षेत्र में कोई भी बड़ा सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द एमएलएसएम कॉलेज का पूर्ण रूप से सरकारीकरण किया जाए ताकि विद्यार्थियों को दिक्कत न हो । इस पर सांसद प्रतिभा सिंह और पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को आश्वत किया कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा ।
इस अवसर एनएसयूआई अध्यक्ष अनित जसवाल , पूर्व अध्यक्ष अतुल ठाकुर , महासचिव करण सिंह , उपाध्यक्ष अभय व पल्लवी , सचिव भवानी , खुशबू , अनामिका , स्नेहा , आदर्श , आयुष , गौरव , लिमेश , प्रांजल , भार्गव , कुंवर , हर्ष , अजय , धीरज , आर्यन , दिव्यांश , निखिल , विशाल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें