फ़ॉलोअर

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

उप मंडल में गैस की आपूर्ति न मिलने से सैकड़ो उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान

 उप मंडल में गैस की आपूर्ति न मिलने से सैकड़ो उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान




 गोहर 3 अक्टूबर (राकेश) गोहर उप मंडल में  गैस की आपूर्ति न मिलने से सैकड़ो उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान।  क्षेत्र में करीब 20 दिनों से ऊपर से एलपीजी गैस ना आने से लोगों को दो वक्त का चूल्हा चलाना मुश्किल हो गया है।  गांव चैल चौक, कोहलू,घियाहन,बासा,कंढोल, अवाहधार, टाडर, डल,  गोहर बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में  पिछले 20 दिनों से एलपीजी गैस की आपूर्ति नहीं हो रही है इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  क्षेत्र में गैस आपूर्ति न होने से आज परेशान लोगों ने समस्या को लेकर उप मंडल अधिकारी नागरिक गोहर से मिले और जल्द क्षेत्र में गैस आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा। उपभोक्ता में समाजसेवी राकेश कुमार,हेम सिंह, संजय गुप्ता , पंकज ठाकुर नागराज, रूपचंद इत्यादि दर्जनो उपभोक्ता ने बताया कि क्षेत्र में एलपीजी गैस की सप्लाई मांडव इंण्डन गैस एजेंसी मंडी द्वारा की जाती है परंतु यहां गैस की एजेंसी द्वारा सप्लाई न देने के कारण सैकड़ो लोगों को भारी परेशानी व असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है की होटलों ढाबों में घरेलू सिलेंडर का उपयोग होता है जिस पर विभाग द्वारा कोई भी  कार्यवाही अमल में नही लाई जाती ।


जब इस बारे में खाद्य निरीक्षक विकाश शर्मा से हुई तो उन्होंने कहा उनके ध्यान में बात आई है अगर ऐसा कोई मामला पाया गया तो उस पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।।


इस बारे में जब उपमंडल अधिकारी नागरिक गोहर श्री लक्ष्मण सिंह कनैत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि क्षेत्र व गांव में गैस की आपूर्ति ना मिलने की समस्या को लेकर लोगों ने उन्हें एक ज्ञापन सोपा है इस बारे में संबंधित गैस एजेंसी को शीघ्र क्षेत्र में गैस की सप्लाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। क्षेत्र में गैस न मिलने बारे  जब गैस एजेंसी मंडी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक रिफाइनरी से सप्लाई नहीं आई है जब भी सप्लाई पहुंचती है तुरंत क्षेत्र में उपभोक्ताओं को गैस की सप्लाई दे दी जाएगी।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें