बाहरी राज्यों के मजदूर ईंट भट्ठे के मालिक को बेवजह कर रहे बदनाम।
प्रवासी मजदूरों को हाईकोर्ट ने भी गुमराह करने पर लगाई है फटकार।
ईंट भट्ठे में काम करने की एवज में एडवांस में दी जा चुकी है पैसे की अदायगी।
बोले मालिक पैसे लेकर अब काम न करने की रच रहे साजिश
यादविंद्र कुमार मंडी।
ईंट भट्ठे में मजदूरी का काम करने वाले बाहरी राज्यों के मजदूरों के द्वारा आपसी मारपीट और लड़ाई झगड़े के मामले में मालिक के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने की सूरत में एनआर एंड sons ईंट भट्ठे के मालिक सुनील चौधरी का कहना है कि इस मामले में बाहरी राज्यों के जो मजदूर उनके यहां काम करते थे उन्हें मजदूरी की एडवांस में अदायगी की गई। जिसके एग्रीमेंट के तहत पूरे पुख्ता दस्तावेज बनाए गए हैं। बदले में अब ये काम नहीं कर रहे हैं । जिससे दूसरे मजदूरों का भी कामकाज प्रभावित होकर रह गया है। ऐसी सूरत में हाई कोर्ट से भी उक्त मजदूरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई संज्ञान में लाने के फरमान गुमराह करने की सूरत में दिए गए हैं। पुलिस थाना धनोटू में भी इस घटना के बारे में शिकायत दर्ज करवाई गई है । जिला प्रशासन के संज्ञान में भी यह तमाम तरह की घटनाएं सामने लाई गई है । उन्हें बताया कि मजदूरों के द्वारा जो भी आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं । वह निराधार हैं । कोई भी व्यक्ति जाकर मौके पर घटना स्थल का दौरा कर सकता है । यह मजदूरों के आपसी उपजे विवाद की वजह से दूसरे मजदूरों का भी कामकाज प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मसले को प्रवासी मजदूर बेवजह तूल देखकर उनको बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा । उन्होंने सरकार और प्रशासन से बाहरी राज्य के प्रवासी मजदूरों की इस तरह की हरकत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि दूसरे बाहरी राज्यों के मजदूरों का भी कामकाज प्रभावित न हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें