फ़ॉलोअर

सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

एसपीयू के लिए उपलब्धियों भरा रहा दिल्ली दौरा - आचार्या अनुपमा सिंह (प्रो वाइस चांसलर)

 एसपीयू के लिए उपलब्धियों भरा रहा दिल्ली दौरा-  आचार्या अनुपमा सिंह (प्रो वाइस चांसलर)



BHK news Himachal 

आज अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रोफेसर अनुपमा सिंह प्रो वीसी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की और उन्हें एसपीयू मंडी की चल रही विकासात्मक गतिविधियों से अवगत कराया। बातचीत के दौरान प्रोवीसी अनुपमा सिंह ने एसपीयू मंडी द्वारा शिक्षा मंत्रालय को सौंपी गई परियोजनाओं का पूरा विवरण दिया। आचार्या अनुपमा सिंह ने कहा की बातचीत बहुत सकारात्मक और उत्साहवर्धक रही । प्रो० अनुपमा सिंह प्रोवीसी ने आगे बताया कि जेपी नड्डा ने बुनियादी ढांचे सहित अन्य सभी लंबित परियोजनाओं को शिक्षा मंत्रालय से शीघ्र मंजूरी दिलाने के लिए अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है। अनुपमा ने समर्थन और आश्वासन के लिए जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया ।


इससे पहले प्रति कुलपतिए एसपीयू मंडी ने शिक्षा  मंत्रालय (एमओई) द्वारा आयोजित  “प्रौद्योगिकी और भारतीय भाषाएँष् विषय पर दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में शिरकत की । यह शिखर सम्मेलन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किये 75 दिवसीय श्भारतीय भाषा उत्सवश् के अंतर्गत 30 सितम्बरए 2023  से 1 अक्टूबरए 2023 तक बाबा साहब डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में आयोजित किया गया । इस दौरान प्रति कुलपति अनुपमा सिंह ने यूजीसी के चेयरमैन एम् जगदीश कुमार  के साथ मुलाकात कर एसपीयू मंडी के लिए विभिन प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत की जो काफी सफल रही ।


प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की शिखर सम्मेलन में तीन विषयगत सत्र रहे पहला भारतीय भाषाएँ के लिए प्रौद्योगिकी दूसरा भारतीय भाषाओं में प्रौद्योगिकी और तीसरा भारतीय भाषाओं के माध्यम से प्रौद्योगिकी । इस शिखर सम्मेलन में देश भर के विभिन्न व्यवसायों और क्षेत्रों से जुड़े अर्थात् शिक्षा जगतए छात्रए अनुसंधान विद्वानए एडुटेक और इन्फोटेक उद्योग तकनीकी विशेषज्ञए मीडिया और फ्रीलांसरों व्यक्तियों ने भाग लिया। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरानए शिक्षा के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए एक रोड मैप तैयार किया गया । इस शिखर सम्मेलन का आयोजन शिक्षा  मंत्रालय (एमओई)  कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ;डैक्म्द्ध और उनके घटक संस्थान अर्थात केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान (सीआईआईएल) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फोरम (एनईटीएफ) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) राष्ट्रीय केंद्र व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा (एनसीवीटीई) राष्ट्रीय शिक्षक परिषद शिक्षा (एनसीटीई) भारतीय भाषा समिति (बीबीएस) ने मिलकर किया था ।  






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें