स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को लेकर सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग बाली चौकी को सौम्पा मांग पत्र
मंडी अजय सूर्या :- भारत की जनवादी नौजवान सभा इकाई सुधारानी ने आज सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग वाली चौकी को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को लेकर मांग पत्र सौंपा।
गौरतलब है कि पिछले लगभग 6 महीने से ग्राम पंचायत सुधारानी के गांव में लगातार गंदा पानी आ रहा है। पानी इतना गंदा है कि उसे पिया नहीं जा सकता, परंतु विवाह के कर्मचारीयों को बार-बार सुचित्त करने पर भी अभी तक स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं की गई। जब की हम जानते हैं कि लगभग, 80% बीमारियां गंदा पेयजल पीने से होती है। परंतु जल शक्ति विभाग की लापरवाही इस कदर है कि पिछले 6 महीने से लोगों को स्वच्छ तपेयजल नहीं दे पा रहे हैं। अधिकांश बाली चौकी शहर में मुख्य रूप से नालोन गांव में पिछले तीन दिन से पानी नहीं है जब कर्मचारियों को पूछा जाता है तो बहुत हैरान करने वाला जवाब देते हैं की बाली चौकी क्षेत्र में पेयजल सोर्सेस सूख गए जबकि हम जानते हैं इस वर्ष सामान्य से बहुत अधिक बारिश हुई है और जमीन का जलस्तर बढा है परंतु इस हालत में जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों का इस तरह का जवाब देना हास्यास्पद है। इसलिए नौजवान सभा मांग करती है कि शीघ्र अति शीघ्र सुधरानी पंचायत में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था की जाए और बाली चौकी के नालोन और बाली चौकी में पेयजल की सुचारू व्यवस्था की जाए ।
प्रतिनिधि मंडल में नौजवान सभा जिला अध्यक्ष महेंद्र राणा, सुधारानी इकाई अध्यक्ष केहर सिंह, देवेंद्र कुमार, लोकेंद्र कुमार, भगत राम उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें