बुधवार, 25 अक्तूबर 2023

बहुत हुई तानाशाही, अब की बार कांग्रेस आयी प्रधानमन्त्री का ना दुखड़ा चलेगा ना मुखड़ा चलेगा :- एन के पंडित

 


बहुत हुई तानाशाही, अब की बार कांग्रेस आयी प्रधानमन्त्री का ना दुखड़ा चलेगा ना मुखड़ा चलेगा :- एन  के  पंडित 




मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार ब्रांड फायर नेता एन के पंडित ने केन्द्र की मोदी सरकार पर शब्द बाण से बड़ा राजनीतिक हमला करते हुए नया नारा देते हुए कहा कि बहुत हुई बीजेपी की तानाशाही अब की बार कांग्रेस आयी उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनावों में ना प्रधानमन्त्री का दुखड़ा चलेगा ना मोदी का मुखड़ा चलेगा ! कांग्रेसी नेता एन के पंडित ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार इस तरह हमपर एहसास करती है आँखे छीन लेती है और चश्में दान करती है !

      मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंडित ने प्रदेश वासियों को दशहरे कि शुभ कामनायें देते हुए मोदी सरकार को नसीहत दी है कि रावण का पुतला जलाने से कुछ नहीं होगा अच्छा होता अगर मोदी सरकार महँगाई और बेरोजगारी का पुतला जलाती ! उन्होंने कहा कि बीजेपी की ना तो नीति सपष्ट है और ना ही नीति सपष्ट है ! उन्होंने कहा कि बीजेपी का ग्राफ हर राज्य में गिरेगा अब बीजेपी अंतिम साँसे ले रही है अब बीजेपी को ऑक्ससीजन ना तो कंगना रनौत दे सकती है और ना गोदी मीडिया !

एन के पंडित ने कहा कि हिमाचल की सुखू सरकार प्रदेश में अच्छा काम कर रही है सुखू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश की चारों सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी उन्होंने कहा कि केंद्रीय मन्त्री श्री अनुराग ठाकुर, जगत प्रकाश नड्डा और जय राम ठाकुर आये दिन अनाप सनाप बयानबाजी करते हैं जो जनता को कतई पसंद नहीं है ! 

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित ने बीजेपी के उक्त नेताओं पर जोरदार हमला करते हुए NDA एनडीए गठबंधन का नया नाम बताते हुए कहा कि ये NDA एनडीए गठबंधन नहीं ये तो ANDA अण्डा गठबंधन है ! पंडित ने कहा कि बीजेपी को भर्ष्टाचार पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर पहले हिमाचल की जनता को बताएं कि क्या ये सच नहीं है कि बीजेपी के राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण तो खुद नोट लेते हुए पकडे गए थे उक्त बीजेपी नेता जनता को बताएं कि बंगारू लक्ष्मण कौन थे क्या वो बीजेपी के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष नहीं थे ! एन के पंडित ने अपनी राजनीतिक भविष्या वाणी करते हुए कहा कि अण्डा गठबन्धन को दो सौ से कम सीटें मिलेगी और इंडिया गठबंधन इस बार 350 सीटें पार करेगा उन्होंने मीडिया को केवल मुस्कराते हुए कहा कि ये सटीक भविष्य वाणी राजनीतिक पंडित एन के पंडित ने की है इसमें कोई शक नहीं बीजेपी कि विदाई तय है और कांग्रेस गठबंधन इंडिया की सरकार बनेगी पंडित ने कहा कि अब बीजेपी गठबंधन को NDA एनडीए गठबंधन नहीं अण्डा गठबंधन के नाम से ही जाना जायेगा !





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें