कला क्षेत्र युवा मंडल में 70 विद्यार्थियों ने दी संगीत व नृत्य की परीक्षा l
कला क्षेत्र युवा मंडल जो की एक चैरिटेबल संस्था है में 70 विद्यार्थियों ने संगीत व नृत्य की परीक्षा दी l यह परीक्षा प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ द्वारा संचालित की जाती है l इस परीक्षा को लेने के लिए प्रसिद्ध संगीतकार श्री मनोज तोमर जी शिमला से आए हुए थे l उन्होंने विद्यार्थियों से संगीत व नृत्य के कई प्रश्न पूछे तथा उनकी कलाओं से बहुत प्रभावित हुए l कलाक्षेत्र युवा मंडल के संचालक श्री दिनेश गुप्ता जी ने श्री मनोज तोमर जी व उनकी धर्मपत्नी को पौधा, टोपी ,मफलर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l यह परीक्षा हर वर्ष ली जाती हैं l जिसे संगीत व नृत्य विशाद कहते हैं l यह पांच वर्ष का कोर्स होता हैl इस कोर्स को करने से विद्यार्थी शिक्षक, कलाकार ,स्टेज परफॉर्मर ,पब्लिक रिलेशंस डिपार्मेंट ,आर्ट एंड लैंग्वेज डिपार्मेंट ,सॉन्ग एंड ड्रामा डिवीज़न में कलाकार के रूप में अपना रोजगार चुन सकते हैं l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें