सोमवार, 9 अक्तूबर 2023

परिवहन कर्मचारी महासंघ को जगी लंबित मांगे पूरी होनें की आस इंटक और प्रबंध निदेशक से होगी महत्वपूर्ण बैठक आज

 परिवहन कर्मचारी महासंघ को जगी लंबित मांगे पूरी होनें की आस इंटक और प्रबंध निदेशक से होगी महत्वपूर्ण बैठक आज 



सरकाघाट अजय सूर्या :-  हिमाचल पथ परिवहन निगम  के हजारों कर्मचारीयों की वर्षा से लंबित पड़ी मांगें मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के विषेष प्रयासों से मंगलवार को पूरी होने वाली है परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक की सरकाघाट इकाई के प्रधान जोगेश्वर सिंह ने बताया की पिछले हफ्ते  माननीय परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से इंटक प्रदेशाध्यक्ष  बाबा हरदीप सिंह व इंटक परिवहन अध्यक्ष उमेश कुमार की अध्यक्षता में केलांग  में  सफल बैठक का आयोजन किया गया था इस बैठक में परिवहन निगम की वित्तीय स्थिति में कैसे सुधार हो व कर्मचारियों की अन्य सभी मांगों पर भी गंभीर विचार विमर्श हुआ था इस मौके  पर परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भरोसा दिया था कि जल्द से जल्द प्रदेश सरकार परिवहन निगम के कर्मचारीयों की चरणबद्ध तरीके से सारी मांगे पूर्ण की जाएगी इसी को लेकर इंटक अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह व इंटक परिवहन अध्यक्ष उमेश कुमार की अध्यक्षता में आज (मंगलवार) एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक  से मुख्य कार्यालय में बैठक होगी जिसमें परिवहन कर्मचारियों  की विभिन्न मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा होगी उन्होने बताया की मांगों में मुख्य रूप से निगम की आय को कैसे बड़ाना समस्त कर्मचारियों की वेतन विसंगति पीसमिल कर्मचारियों को एक मुश्त कॉन्ट्रैक्ट पर लाना कर्मशाला सहित अन्य सभी कैटगिरियों में स्टाफ की कमी को पूरा करना, कर्मशालाओं का आधुनिकरण करना, कर्मचारियों के समस्त वित्तीय लाभ इत्यादि मांगों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी इंटक ईकाई सरकाघाट के प्रधान जोगेश्वर सिंह ने कहा  कि प्रबंध निदेशक महोदय हमारी सारी मांगे पूरा करेगें ऐसा निगम के सभी कर्मचारियों को उम्मीद है।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें