रविवार, 29 अक्तूबर 2023

बिलियर्ड्स एंड स्नूकर खेल में पहली बार हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व नेशनल गेम्स गोवा में हो रहा

 बिलियर्ड्स एंड स्नूकर खेल में पहली बार हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व नेशनल गेम्स गोवा में हो रहा




बिलियर्ड्स एंड स्नूकर खेल में पहली बार हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व नेशनल गेम्स गोवा में हो रहा है । गौरतलब है कि बिलियर्ड एवं स्नूकर खेल को इस बार राष्ट्रीय खेलों में सम्मिलित किया था और यह हिमाचल के लिए बड़ा गौरव का विषय है कि इतिहास में पहली बार हिमाचल का कोई खिलाड़ी स्नूकर की प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर कर रहा है। हिमाचल प्रदेश बिलियर्ड्स एवं स्नूकर के अध्यक्ष गुरमुख ठाकुर ने बताया की खेमचंद जो की मंडी का खिलाड़ी है वह इस खेल में भाग ले रहा है। ठाकुर ने  मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सुक्खू,खेलमंत्री श्री विक्रमादित्य ,निदेशक युवासेवाएं व खेल राजीव कुमार,हिमाचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर एवं सचिव  राजेश भंडारी ने खिलाड़ियों  के सहयोग को तथा खेलो को बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद दिया । गुरमुख ठाकुर ने कहा की बहुत ही जल्द इस खेल का कोचिंग शिविर हिमाचल प्रदेश के जिला में शुरू लगाया  जाएग ताकि ऐसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर  के खिलाड़ी तैयार हो सके व इस खेल को भविष्य के रूप में अपना सके।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें