सूबे के प्रतिष्ठित उद्यमी एवं समाजसेवी अश्वनी कुमार कौशल ने लगाया जलेबी का भंडारा।
सुंदर नगर के पुराना बस अड्डा में हर वर्ष आयोजित किया जाता है कार्यक्रम।
जरूरतमंदों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं अश्वनी कुमार उर्फ पप्पू।
सिविल अस्पताल सुंदर नगर को भी दान कर चुके लाखों रुपए के उपकरण।
गरीब परिवारों की बेटियों की शादी और बच्चों की पढ़ाई में करते आ रहे मदद।
सुंदर नगर।
सूबे के प्रतिष्ठित उद्यमी एवं समाजसेवी अश्वनी कुमार कौशल उर्फ पप्पू व उनके परिवार की तरफ से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2 क्विंटल जलेबी का भंडारा पुराने बस स्टैंड में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुंदर नगर शहर के समस्त व्यापारियों कार्यबारियों आम जनता ने भंडारे का खूब लुत्फ उठाया । इस अवसर पर हिमाचल किसान यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष भूपेंद्र सेन, हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी, युवा समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित उद्यमी अमित कौशल सहित अन्य टीम इस भंडारे को सफल बनाने में जुटी रही। लोगों का खासा उत्साह भंडारे में शामिल होने के लिए देखते ही बन रहा था। गौर रही की गौर रहेगी इस तरह के जनहित के कार्यों के लिए अश्वनी कुमार नियमित रूप से जुटे हुए हैं जहां कहीं से भी किसी प्रकार की कोई मदद जनहित में करनी हो तो क्षेत्र में सबसे पहले अग्रणीय श्रेणी में अश्वनी कुमार दिन-रात जनता की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं उन्होंने सिविल अस्पताल सुंदर नगर को भी लाखों रुपए के उपकरण दान स्वरूप भेंट किए हैं।इतना ही नहीं वह दीन दुखियो बेसहारों गरीबों के बच्चों की भी पढ़ाई लिखाई और शादी करने में निरंतर मदद करते आए हैं और यह पुण्य का कार्य निरंतर जारी रखे हुए है। अश्वनी कुमार वर्तमान में इस वर्ग के लिए किसी मसीहा से कम बनकर सामने नहीं आए हैं। जोकि विकट परिस्थितियों में इस वर्ग के लोगों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें