*मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व से हिमाचल आगे और नई दिशा की ओर, :- राजीव राणा*
शिमला यादविंद्र कुमार
हिमाचल प्रदेश असंगठित कामगार, कर्मचारी कांग्रेस के चेयरमैन ने नादौन वि स में आयोजित कार्यक्रम में कहा है, कि हिमाचल मे पिछले दिनों भारी आपदा आयी बहुत से लोग भारी वर्षा की वजह से आई बाढ़ में जिंदा बह गए ,लोगो के घर बह गए और प्रदेश को कई हजार करोड़ का आर्थिक नुकसान हुआ
राजीव राणा ने कहा की प्रदेश की आम जनमानस को उम्मीद थी कि केंद्र की भाजपा सरकार हिमाचल को इस आपदा के समय विशेष राहत पैकेज देगी ।किन्तु प्रदेश की जनता को उस समय गहरा सदमा लगा जब केंद्र सरकार द्वारा विशेष राहत पैकेज तो दूर उल्टा हिमाचल को मिलने वाली ऋण राशि की लिमिट को भी कम कर दिया ।
राजीव राणा ने कहा की हमीरपुर लोक सभा से केंद्र सरकार में एक केबिनेट मंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हिमाचल से है । लेकिन उनको भी इस दर्द से कुछ लेना देना नहीं था
दूरदर्शी और आगामी सोच से हिमाचल के मुख्यमंत्री ने हिमाचल को त्रासदी से निकाला ,,राजीव राणा
राजीव राणा ने कहा कि ये हिमाचल प्रदेश में वर्तमान मुख्यमंत्री की सुझबझ का नतीजा ही है जो आज पूरा प्रदेश उस भयानक त्रासदी से उभरकर दुबारा खड़ा हो रहा है जबकि केंद्र की भाजपा सरकार और हिमाचल के भाजपा नेता ये चाहते थे कि हिमाचल के मुख्यमंत्री का मनोबल तोड़ा जाए ताकि भाजपा अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक सके किन्तु प्रदेश के एक एक आदमी ने ऐसे मुश्किल समय मे हिम्म्मत नही हारी और प्रदेश सरकार के साथ आम जनता मदद करने खड़े हुए और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा हिमाचल के साथ किये सौतेले व्यवहार को प्रदेश के विकास में आड़े नही आने दिया और आज प्रदेश दुबारा सुचारू रूप से पटरी पर आ गया है
मदद तो क्या करनी थी उल्टा पैकेज भी कम किया, राजीव राणा
राजीव राणा ने कहा कि त्रासदी के समय केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल की मदद न किये जाने से भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें