*चैल चौक में गैस एजेंसी ना खुलने से जनता परेशान ,* *साहब फोन करने पर कोई भी नही उठाता फोन* *एक फोन लिंक करने के लिए जाना पड़ रहा ग्रामीणों को 30-40 किलोमीटर दूर* *गैस एजेंसियां कार्य नही कर पा रही तो एक मौका लोकमित्र संचालकों को सरकार देकर देख ले*
*चैल चौक में गैस एजेंसी ना खुलने से जनता परेशान ,*
*साहब फोन करने पर कोई भी नही उठाता फोन*
*एक फोन लिंक करने के लिए जाना पड़ रहा ग्रामीणों को 30-40 किलोमीटर दूर*
*गैस एजेंसियां कार्य नही कर पा रही तो एक मौका लोकमित्र संचालकों को सरकार देकर देख ले*
गोहर राकेश बी एच के न्यूज़ हिमाचल
जी हा आपको बता दे 2017 में थुनाग और चेल चौक दो स्थानों पर गैस एजेंसी लॉटरी सकीम के तहत आबंटित हुई थी ,दो व्यक्तियो के आपसी झगड़े के कारण गैस एजेंसी चेल चौक में नही खुल पाई ,दोनो व्यक्ति न्यालय चले गए ,2017 से लेकर अब तक गैस एजेंसी का मामला
माननीय उच्च न्यालय में लंबित है ,समाज सेवी राकेश कुमार ने कहा आए दिन गैस के लिए जनता परेशान हो रही है 70प्रसेंट जनता के मोबाइल फोन गैस कॉपी से लिंक नही है जिस कारण जनता को 30किलोमीटर दूर मंडी एक मोबाइल फोन को लिंक करवाने हेतु गैस डिस्टीब्यूटर नेर चौक (यशवंत)या मंडी (मांडव) जाना पड़ रहा है गैस के कार्यालय से ग्रामीण संपर्क करने की लाख कोशिश करे पर कोई भी जवाब नही मिल पाता मजबूरन गरीब जनता को बसों के धके खाकर एक मोबाइल को जोड़ने हेतु जाना पड़ रहा है जो सरा सर गलत है,दो व्यक्तियो की लड़ाई के कारण पूरी जनता परेशान हो रही है,समय पर गैस जनता को नही मिल पा रही है ।।
जब तक माननीय न्यायलय में मामला लंबित है तब तक सरकार को सब डिस्टीब्यूटर बना कर जनता को सेवा घर द्वार देनी चाहिए ।।
समाजसेवी राकेश कुमार ने काह की गैस एजेंसियों के अधिकारियों एवम सरकार को इसके बारे में पहले भी अवगत करवाया जा चुका है की गैस एजेंसी पंचायत-पंचायत जाकर ग्रामीणों के मोबाइल नंबर अपडेट करवाए,
गैस एजेंसियां कार्य नही कर पा रही तो एक मौका लोकमित्र संचालकों को सरकार देकर देख ले
गैस डिस्टीब्यूटर से कार्य न होने पर अन्यथा यह कार्य लोकमित्र केंद्रों को सौंपा जाए ।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें