स्कूली बच्चों के लिए समाजसेवी दलीप ठाकुर बने मसीह। बरोहकड़ी स्कूल के 185 बच्चों को निशुल्क में बांटी स्वेटर।
स्कूली बच्चों के लिए समाजसेवी दलीप ठाकुर बने मसीह।
बरोहकड़ी स्कूल के 185 बच्चों को निशुल्क में बांटी स्वेटर।
सुंदर नगर।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोहकडी में पहली से 12वीं कक्षा तक के 185 बच्चों को स्वेटर वितरित की गई। एसएमसी प्रधान होशियार सिंह ने समाजसेवी दलीप ठाकुर का इस नेक काम को सेवा भाव से करने के लिए बच्चों की ओर से आभार व्यक्त किया है। बता दें कि गत दिनों कमांद स्कूल के 271 बच्चों को भी निशुल्क में स्वेटर वितरित की। स्कूल प्रिंसिपल गणेश लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम सेरिकोठी के उप प्रधान एवम मुख्य समाजसेवी दलीप ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने बताया कि ये स्वेटर दलीप ठाकुर ने अपनी ओर से बच्चों को भेंट की है। यहां पहुंचने पर उनका स्कूल स्टाफ की ओर से स्वागत किया गया और अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह जरूरतमंद गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के लिए प्रयासरत है और यह प्रेरणा दलीप ठाकुर को अपनी मां से मिली है। इस दिशा में दलीप ठाकुर अब अपनी मां के सपने को साकार करने में लगे हुए हैं।इसके अलावा बीमार लोगों के भी मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं और जिन बच्चों को पढ़ने लिखने और आगे बढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार की आर्थिक तौर से कमी महसूस हो रही है। ऐसे बच्चों की भविष्य को संवारने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि समाज के हर युवा को आगे बढ़ाना है और समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ना है। इसके लिए वह दिन-रात एकजुट होकर कार्य करने में सेवा भाव की भावना से जुटे हुए हैं। इससे पहले भी वह कई बार गरीब परिवार की बेटियों की शादी करने और रोग ग्रस्त लोगों की मदद करने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं और यह सेवा भाव का क्रम निरंतर जारी रखे हुए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें