सुक्खू सरकार ने कहाँ खर्च किए 13000 करोड़ ! जनता माँग रही हिसाब - सृजन झामटा
केंद्र से 1 साल में हिमाचल आ चूका 13000 करोड़ लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू कह रहे हमारे पास बचे केवल 23 करोड़ । शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा सोशल मीडिया सदस्य सृजन झामटा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र से बीते एक वर्ष में 13000 करोड़ ले आया है , परंतु इसे कहाँ ख़र्च किया जा रहा है इसका कोई अता पता नहीं है । उन्होंने कहा कि ना ही युवाओं को बीते एक वर्ष में नौकरी मिली ना ही महिलाओं को 1500 , जिससे हर वर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहा है .. कांग्रेस सरकार ने सभी को धोखा दिया है जिसका ख़ामियाज़ा कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा । सृजन झामटा बोले कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को जहां केंद्र सरकार का धन्यवाद करना चाहिए वहीं उल्टी उन पर उँगली उठा रही है जो की बेहद शर्मनाक है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जवाब देना चाहिए की इतना पैसा कहाँ खर्च किया गया । इशारों-2 में उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि जब 2024 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी तो प्रदेश में भी कुछ बड़ा हो सकता है अर्थात् ये सरकार ज़्यादा टिकने वाली नहीं है ।उन्होंने 2024 में कहीं ना कहीं पुनः प्रदेश में भाजपा सरकार बनने का दावा किया है । वहीं वो बोले यदि कांग्रेस सरकार से प्रदेश नहीं संभल रहा तो भाजपा पूरी तरह तैयार है क्योंकि भाजपा के पास प्रदेश चलाने के लिए नीति और नीयत दोनों है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें