बुधवार, 27 दिसंबर 2023

*नव वर्ष की आड़ में नशाखोरी को बढ़ावा दे रही प्रदेश सरकार- आकाश नेगी* *मुख्यमंत्री के बयान से हंसी का पात्र बन रहा हिमाचल प्रदेश - अभाविप*

*नव वर्ष की आड़ में नशाखोरी को बढ़ावा दे रही प्रदेश सरकार- आकाश नेगी*


 *मुख्यमंत्री के बयान से हंसी का पात्र बन रहा हिमाचल प्रदेश - अभाविप* 






-------------------------------

दिनांक - 27/12/2023


  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पिछले दिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने एक बयान दिया है को को देश भर के  मीडिया व सोशल मीडिया में खूब चर्चित हो रहा है  मुख्यमंत्री ने क्रिसमस और  नववर्ष के समय पर हिमाचल के सभी ठेके , बार 24 घंटे खुले रखने की घोषणा की है ,  यही नहीं ,  यदि कोई पर्यटक नशीले पदार्थों का सेवन करके किसी प्रकार की हुड़दंगबाजी करते हैं तो  ऐसा करने वाले पर्यटकों को हवालात नहीं  बल्कि पुलिस होटल पहुंचाएगी | 


                  इस प्रकार की बेतुकी बयान बाजी जो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस बयान बाजी की कड़ी निंदा करती है |और कहीं ना कहीं इस प्रकार की बयान बाजी से हिमाचल प्रदेश जो की पूरे देश में देवभूमि व एक शांत प्रदेश के रूप में विख्यात है की छवि को धूमिल हुई है | प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस के हाथ बांधने के बाद इस बात का आश्वासन कौन देगा कि नशे में झूमने के बाद पर्यटक किसी प्रकार की कोई कानून व्यवस्था बिगड़ने वाला कार्य नहीं करेंगे | इस कारण यदि प्रदेश में कोई बड़ी अनहोनी घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा |

            देश में कुछ ऐसे प्रदेशों से हिमाचल सरकार को सीखना चाहिए जहां कुछ राज्यों में सरकार जनता के हित में शराब बंदी को लागू कर रही है वही हिमाचल के मुख्यमंत्री अलग ही राग अलाप रहे हैं | केवल शराब से राजस्व इकट्ठा करने की  बेतुकी सोच की  बजाए प्रदेश में राजस्व इकट्ठा करने का अन्य तरीके ढूंढे जाएं और  प्रदेश को  पुरंतयः  नशा मुक्त करने के लिए अपनी कटिबद्धता दिखाएं |

                  एक तरफ विद्यार्थी परिषद हिमाचल सरकार से नशे को रोकने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समिति गठन करने का प्रस्ताव दे चुकी है जिसमें सरकार को परिषद का पूर्ण सहयोग मिलेगा परंतु इस प्रकार की बेतुकी बयानबाजी के कारण आज शराब को बढ़ावा दिया जा  रहा है | विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है की इस प्रकार के फैसलों को तुरंत वापिस लिया जाए ताकि देवभूमि देश में हंसी का केंद्र नहीं  अपितु श्रद्धा एवं भक्ति का स्थान बना रहे  |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें