मृत्क के परिवार को केयर हेल्थ की सौंपी गई 30 लाख की सहायता
यादविन्द्र कुमार
संुदरनगर के धनोटू स्थित राज्य सहकारी बैंक की शाखा में केयर हेल्थ ने मृत्क के परिवार को सौंपी 30 लाख की सहायता का चेक भेंट किया है। इस अवसर पर विशेष रूप से राज्य सहकारी बैंक के एजीएम पंकज शर्मा ने मृत्क लाल मन की पत्नी धनी देवी को ( तीस ) 30 लाख की राशि का क्लेम सेटलमेंट पत्र प्रदान किया। एजीएम पंकज शर्मा ने बैंक के अधिकारियों को जनहित में इस योजनाआंें के प्रति लोगों को जाकरूक करने और जोडने का आाहवान किया है। जबकि इस अवसर पर सीनियर शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र ठाकुर, शाखा प्रबंधक कंचन कुमारी और केयर हैल्थ कंपनी के राज्य प्रमुख बालम राम ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश मिन्हास, क्लस्टर प्रबंधक पुष्प राज ठाकुर ने लाल मन की हादसे में मौत पर परिवार के प्रति संवेदना जताई। बैंक शाखा प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व. लाल मन की सुअर के अचानक हमला करने से डर कर खाई में गिरने से मौत हुई थी। लाल मन का परिवार में कमाने वाले सदस्य थे और उनका बैंक में सैलरी अकाउंट था। बैंक ने उनका छोटी सी राशि मे केयर हेल्थ का 30 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस बैंक ने करवाया था। जिससे अचानक हुए हादसे में परिवार पर आई मुसिबत के समय पर आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकी है। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें