फ़ॉलोअर

रविवार, 10 मार्च 2024

डा विपुल त्रिखा को उठाला एवम् प्रेयर मीट में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी ने श्रद्धांजलि अर्पित की डा विपुल त्रिखा का जाना अपूरणीय क्षति शांति गौतम

 डा विपुल त्रिखा को उठाला एवम् प्रेयर मीट में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी  ने श्रद्धांजलि अर्पित की


डा विपुल त्रिखा का जाना अपूरणीय क्षति शांति गौतम



बीवीएन 10 मार्च 



युगमार्ग के संपादक डा चंदर त्रिखा के बेटे डा विमल त्रिखा को राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी  के नैशनल कन्वीनर एवम् प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश शांति गौतम ने राजस्थान भवन चंडीगढ़ में आयोजित उठाला एवम् प्रेयर मीट में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, साहित्य अकादमी दिल्ली,रोहतक,  हरियाणा के पदाधिकारी, चितकारा,ट्रिब्यून ग्रुप, इतिहास संकलन समिति कैथल अंबाला के सदस्यों, शाम सुंदर मंच, वसिष्ठ परिवार,साहित्य परिवार,पंचकुला सहित नीरज शर्मा,मुकेश राणा एवम् अन्य पत्रकारों व नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शांति गौतम ने कहा कि डा विपुल त्रिखा का जाना अपूरणीय क्षति है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें