एनएसयूआई ने मनाया धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
सुंदरनगर । महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर की एनएसयूआई इकाई ने अपना 54 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर एनएसयूआई इकाई ने महाविद्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जिसमें पूर्व अध्यक्ष अतुल ठाकुर ने विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
एनएसयूआई द्वारा कॉलेज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एनएसयूआई इकाई के कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई की संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा एनएसयूआई के कई सदस्यों व महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने वर्तमान परिस्थितियों में एनएसयूआई की भूमिका पर प्रकाश डाला ।
इसके उपरांत कार्यक्रम में मोजूद विद्यार्थियों को इंदिरा गांधी की जीवनी पर शर्ट फिल्म दिखाई । कार्यक्रम के पश्चात एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगो के बच्चों को समोसे व जूस भी वितरित किया तथा उनके साथ भी स्थापना दिवस मनाया ।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि अतुल ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों को राजनीति में प्रत्यक्ष रूप से भाग लेने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है और युवाओं की भागीदारी के बिना देश तरक्की नहीं कर सकता है इसके लिए युवाओं को राजनीति में भाग लेना चाहिए ।
इस अवसर पर एनएसयूआई अध्यक्ष अनित जसवाल , उपाध्यक्ष अभय ठाकुर व पल्लवी , महासचिव करण सिंह , सचिव भवानी व एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ता व महाविद्यालय के दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें