सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

किशोरी वालिया बने इंडिया गठबंधन (नाचन) के संयोजक। बोले विक्रमादित्य सिंह को जिताने के लिए एक होकर करेंगे काम

 किशोरी वालिया बने इंडिया गठबंधन (नाचन) के संयोजक।


बोले विक्रमादित्य सिंह को जिताने के लिए एक होकर करेंगे काम 




सुंदर नगर।

इंडिया गठबंधन (नाचन) विधानसभा क्षेत्र इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को जिताने के लिए एक होकर काम करेगा I इंडिया गठबंधन की बैठक नाचन विधानसभा कांग्रेस के पूर्व उमीदवार नरेश चौहान की अध्यक्षता में धनोटू चौक कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमे कांग्रेस, आप पार्टी व सीपीआई (एम्) के पदाधिकारी शामिल रहे I नरेश चौहान ने कहा कि आज जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों को तोड़ा गया ।विपक्षी नेताओं पर झूठे केस बनाये गए तथा भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल किया गया और उनके केस वापस लिए गए, चुने हुए मुख्यमंत्री को ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके जेल में डाला गया है। किसानों व मजदूरो के खिलाफ काले कानून बनाए गए। ऐसी तानाशाही जन विरोधी सरकार को सत्ता से बात करने के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को जिताने के लिए एक होकर काम करेगा और 2024 में अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बनाने के लिए पुरजोर कोशिश करेगा I आने वाले दिनों में प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह होने वाली में प्रस्ताबित रैली 23 मई ,10 बजे कनैड, 11 बजे, महादेव, 12 बजे दयारगी, 2 बजे कटेरु, ओर 4 बजे, बरौकडी मे गठबंध बढ़-चढ़ कर भाग लेगा ।

बैठक में फैसला लिया गया कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को जिताने के लिए गठबंधन के सभी घटक हर बूथ लेवल पर अपनी पार्टी के स्तर पर व सांझा रूप से काम करेंगे। इंडिया गठबंधन का तालमेल सुचारु चलाने के लिए एक कमेटी का गठन किया। जिसमें संयोजक किशोरी वालिया प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी सह सयोंजक संजय डोगरा प्रदेश महासचिव कांग्रेस पार्टी अधिवक्ता जितेंदर ठाकुर सहसंयोजक , आप पार्टी, जोगिन्दर वालिया व रामजीदास सीपीआई (एम् ) को जिमेदारी दी गई I

इंडिया गठबंधन की बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,नाचन के पूर्व उमीदवार नरेश चौहान के इलाबा, पूर्व राज्य प्रवक्ता, किशोरी वालिया, अध्यक्ष उपेंदर ठाकुर,सचिन, संजू डोगरा, आप पार्टी से प्रदेश उप-अध्यक्ष, शेर सिंह ठाकुर , प्रभारी, जितेंदर ठाकुर, भिमसिंह डोगरा, इरशाद मोहमद, सीपीएम से राजेश शर्मा , जोगिंदर वालिया, रामजी दास, हेमराज, सुरेंदर सेन, जगमेल ठाकुर ब नरेश कुमार आदि शामिल हुए I









टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा।

 सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा। सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चौक पंचायत के नौलखा गांव के रहने वाले आई.टी.आई प्रशिक्षु नाबालिग छात्र आदित्य ठाकुर सपुत्र स्वर्गीय श्री खूब राम का सुंदरनगर देवता मेला में चोरी के आरोप में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के भीतर पूछताछ के दौरान आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग कर पुलिस कार्मिकों ने उसका एक कान का पर्दा फाड़ कर उम्र भर के लिए दिव्यांग बना दिया। युवक के अभिभावकों द्वारा सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में सक्षम चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शुक्रवार के दिन चिकित्सा जांच करवाई गई। इस जांच में पता चला है,कि उक्त छात्र का कान का पर्दा भंग हो चुका है। दरअसल आदित्य और उसका दोस्त अनुज पुत्र श्री बसंत राम गांव कांगू निवासी आई.टी.आई से छुट्टी होने के उपरांत मंगलवार को शाम के समय सुंदरनगर देवता मेला में एक साथ देवताओं के दर्शन एवं चढ़ावा चढ़ाने गए थे। उस वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया था,व उसने नजदीकी पुलिस सहायता कक्ष में चोरी की शिकायत की थी। उस स्थिति में पुलिस द्वारा मेले में लगाए गए सी.सी.टी.वी वीडियो क

भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा

 भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा  मंडी अजय सूर्या :- कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आकाश शर्मा अधिवक्ता ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी द्वारा वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने सांसद निधि का आवंटन नहीं किया यह लिस्ट जारी कर रहा हूं। जिसमें सिलसिले वार सांसद निधि को दर्शाया गया है।आज भारतीय जनता पार्टी व उनकी प्रत्याशी झूठ की सभी सीमाओं को लांघकर प्रचार कर रही हैं और अवांछनीय इल्जाम लगा रही हैं ।बड़े और छोटे का लिहाज नहीं कर रही कृपया कर वह उनके प्रवक्ता उपयुक्त मंडी कुल्लू लाहौल स्पीति चंबा व शिमला किन्नौर से सांसद निधि आवंटन के बारे में उनके पेज पर जाकर डिटेल ले सकते है। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता आपकी बातों पर व झूठ पर विश्वास नहीं करती। मंडी नगर निगम के क्षेत्र में 30 लाख का पुल आईआईटी मेडिकल कॉलेज एडीबी प्रोजेक्ट पेय जल योजना व अन्य प्रेस्टीजियस प्रोजेक्ट्स श्रीमती प्रतिभा सिंह की ही देन है कृपया कर वेरीफाई करें व जो झूठ बोल रही हैं या बुलाया जा रहा है उसके लि

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज

 ये हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज हैं।  इन दस्तावेजों से पता चलता है कि विधानसभा के नियमों के अनुसार विधायकों को भत्ते के समर्थन में बिल प्रस्तुत करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक दस्तावेज में विधायक के वेतन और भत्ते का ब्यौरा दिया गया है। वेतन मात्र 55000 रुपये प्रति माह है। तथा भत्ते प्रति माह एक लाख पचपन हजार रुपये हैं। तथा भत्ते के खर्च के समर्थन में कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब यह है कि हिमाचल प्रदेश के एक विधायक का पूरा वेतन 2,10,000 रुपये प्रति माह है, लेकिन कर योग्य राशि केवल 55,000 रुपये प्रति माह है। नियमों के अनुसार, बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते नहीं दिए जा सकते। और बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते वेतन का हिस्सा बन जाते हैं और कर योग्य हो जाते हैं। बिना दस्तावेज के विधायकों के सभी भत्ते बंद कर दिए जाने चाहिए। केवल वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए.