शनिवार, 29 जून 2024

लेबर कोड निरस्त करने के लिए 17 जुलाई को मंडी में होगा प्रदर्शन आंगनवाड़ी, मिड डे मील, मनरेगा, निर्माण, रेहड़ी फहड़ी मजदूरों की मांगों बारे देंगे मांगपत्र

 लेबर कोड निरस्त करने के लिए 17 जुलाई को मंडी में होगा प्रदर्शन

आंगनवाड़ी, मिड डे मील, मनरेगा, निर्माण, रेहड़ी फहड़ी मजदूरों की मांगों बारे देंगे मांगपत्र



मंडी अजय सूर्या :- सीटू मंडी ज़िला कमेटी की बैठक आज कामरेड तारा चन्द भवन मंडी में ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई राज्य महासचिव प्रेम गौतम विशेष तौर पर शामिल हुए।राज्य महासचिव ने कहा कि भाजपा ने जो चार सौ पार का नारा दिया था उसे पीछे धकेलने में किसानों व मज़दूरों ने अहम भूमिका निभाई है और एनडीए को मुश्किल से बहुमत के लिए सीटें जुटानी पड़ीउनकी साम्प्रदायिक नीति को भी नकारा है ।लेक़िन फ़िर भी केंद्र में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में  सत्ताशीन हुई सरकार ने अपनी सौ दिनों की प्राथमिकताओं में श्रम कानूनों को समाप्त करके चार श्रम सहिंताओं को लागू करने का भी निर्णय लिया है जिसके ख़िलाफ़ सीटू ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है।जिसके तहत हिमाचल प्रदेश में 17 जुलाई को सभी ज़िला मुख्यालयों पर प्रदर्शन आयोजित किये जायेंगे और इन श्रम सहिंताओं को निरस्त करने की मांग की जाएगी।इस आह्वान पर मंडी में भी विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।सीटू ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सीटू आंगनवाड़ी केंद्रों को ही नर्सरी स्कूल का दर्जा देने की मांग कर रहा है लेकिन हिमाचल सरकार ने अब नर्सरी टीचर की भर्ती आउटसोर्स आधार पर भर्ती करने का निर्णय लिया है जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी इसी पॉलिसी के तहत नर्सरी में भर्ती करने का निर्णय लिया जिसका यूनियन विरोध करेगी और रेगुलर आधार पर भर्ती की मांग की जायेगी।इसके अलावा ग्रेउअचटी जारी करने और मिनी सेंटरों की फूल सेंटर बनाने तथा हेल्पर्ज को वर्करज बनाने की आयु सीमा बढ़ाने की भी मांग की जाएगी।इसके अलावा मिड डे मील वर्करों को सुप्रीम कोर्ट की डब्बल बैंच द्वारा बारह महीने का वेतन देने,बच्चों की संख्या के आधार पर छंटनी रोकने, छुटियां देने और हर माह वेतन जारी करने और बढ़ा हुआ वेतन जारी करने की मांग को लेकर भी मिड डे मील वर्करज भी प्रदर्शन में भाग लेंगे।इसके अलावा मनरेगा मजदूरों को  बढ़ी हुई दिहाड़ी 300 रु जारी करने तथा उन्हें श्रमिक कल्याण बोर्ड में सदस्य बनने और उनके लंबित लाभ भी जल्दी जारी करने की मांग उठाई जाएगी।इसके अलावा मज़दूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकरण के कार्य को तुरन्त शुरू नहीं किया गया तो यूनियन फ़िर से  आंदोलन शुरू करेगी।इसके अलावा मंडी में लंबे अरसे से रेहड़ी वालों के लंबित लाइसेंस जारी करने नाम की प्लेट जारी न होने और यलो लाईने अभी तक भी न लगने के ख़िलाफ़ भी यूनियन प्रदर्शन करेगी।इसके अलावा सीटू आशा वर्करों,सफ़ाई मज़दूरों,कामकाजी महिलाओं और आउटसोर्स मज़दूरों को भी संगठित करेगी।बैठक में आंगनबाड़ी यूनियन की प्रधान हमिन्द्री शर्मा, बिमला शर्मा, सुदर्शना, गोदावरी, सरोज लता, रामदेई, मीना कुमारी, सोमा देवी, विनाक्षी, नागो देवी, सुनीता, कमलेश व जानकी तथा मिड डे मील के इन्द्र सिंह निर्माण के गुरदास वर्मा, गोपेन्द्र, करतार सिंह, सुख राम, लुद्दर सिंह,रणताज़ राणा,राजेन्द्र कुमार,मॉन सिंह, ललित कुमार रेहड़ी यूनियन के सुरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार इत्यादि ने भाग लिया।











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें