पहाड़ी बैठने से हाईवे निर्माण में लगी कंपनी का टिप्पर और एक्सवेटर दबा बासी कोठी बाईपास पर हुआ हादसा ड्राइवर ने कूद के बचाई जान
पहाड़ी बैठने से हाईवे निर्माण में लगी कंपनी का टिप्पर और एक्सवेटर दबा
बासी कोठी बाईपास पर हुआ हादसा
ड्राइवर ने कूद के बचाई जान
सरकाघाट अजय सूर्या
अटारी लेह राष्ट्रीय उच्च मार्ग तीन पर ग्राम पंचायत चोलथरा के निकट लगते गांव बासी में शाम 5:30 एक बड़ा लहासा गिरने से एक एक्सवेटर मशीन और एक टिप्पर दब गए गनीमत यह रही कि किसी तरह एक्सवेटर मशीन के ऑपरेटर और टीपर चालक की जान इस हादसे में बच गई । यहां पर एक बाई पास का काम चल रहा है जहां पर एक्सवेटर मशीनऔर टिपर इस साइट पर काम कर रहे थे कि अचानक एक बहुत बड़ा लहासा गिर पड़ा । मलबा इतना ज्यादा था कि एक्सेवेटर पूरी तरह से दब गया और टिप्पर भी मलबे में दब गया था जिसे क्रेन से निकाल लिया गए हैं गौरतलब हैं इससे पहले भी पाडछू साइट पर पहाड़ी बैठ जाने से कंपनी की एक जेसीबी पूर्णतया डैमेज हो गई थी जबकि चालक में छलांग मार कर अपनी जान बचा ली थी इसके अलावा मोरगलू साइट पर टिप्पर के कुचलने से चालक की मौत हो चुकी हैरानी इस बात की है कि जब से इस उच्च मार्ग का काम चल रहा है तभी से निर्माण कम्पनी की कार्यशाली और काम करने के ढंग पर प्रश्न चिन्ह लगते आए है परंतु मजाल है कि कंपनी के कान पर जूं भी रेंगी हो ।इस साइट पर कुछ घर भी है जो बिलकुल एज पर है जिनके गिरने का पूरा पूरा खतरा बना हुआ है । लोग परेशान और चिंतित है।इनका कहना है कि कोई इनकी सुनने वाला नहीं है वे कहते है कि उन्होंने प्रशासन और निर्माण कंपनी के दफ्तरों में खूब एड़यां रगड़ी परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई । आज वे अपना आशियां छोड़ने को मजबूर है । ऐसे में लोगों ने ये गुहार लगाई है कि प्रशासन व सरकार इस निर्माण कार्य में अवश्य हस्तक्षेप करे ताकि निर्माण कंपनी की मनमानी से ग्रसित लोगो को राहत मिल सके। उधर कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इनचार्ज इंजीनियर अंकित सिंह ने कहा की बहुत बड़ा हादसा टल चुका है नुकसान का आकलन किया जा रहा है साइट पर हैवी क्रेन और जेसीबी मौजूद थे तत्काल दोनों गाड़ियों को बाहर निकाला जा रहा है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें