फ़ॉलोअर

शनिवार, 6 जुलाई 2024

*ऑ‌परेटर ट्रेनी के 200 पदों के लिए उपरोजगार कार्यालय गोहर में 9 जुलाई को साक्षात्कार

 *ऑ‌परेटर ट्रेनी के 200 पदों के लिए  उपरोजगार कार्यालय गोहर में 9 जुलाई को साक्षात्कार*




*6 जुलाई 2024 गोहर(राकेश);*  मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ( टेक्नो सिम ट्रेनिंग सर्विस) गुड़गांव ,हरियाणा के द्वारा स्टूडेंट ट्रेनीं  (ऑपरेटर ट्रेनीं) के 200 पद (केवल पुरुष )अधिसूचित किए गए हैं  इन पदों के लिए साक्षात्कार आगामी 9 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजे उपरोजगार कार्यालय गोहर में लिया जाएगा । 

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी उप रोजगार कार्यालय गोहर राकेश कुमार ने बताया कि स्टूडेंट ट्रेनीं (ऑपरेटर ट्रेनीं)  के इन पदों के इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं जिनके लिए निर्धारित शैक्षणिक की योग्यता दसवीं पास व आयु सीमा 18 वर्ष से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित आवेदक को प्रतिमाह 16500 रुपए अतिरिक्त भत्ता सहित दिए जाएंगे तथा  इसके अतिरिक्त अध्ययन, सामग्री ड्रेस ,अटेंडेंस ,बोनस व हेल्थ इंश्योरेंस भी जाएगी । चयनित आवेदक की नियुक्ति गुड़गांव और मानेसर (हरियाणा) में की जाएगी अतः इच्छुक आवेदकों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, रिज्यूम , रोजगार पंजीकरण पत्र सहित उपरोजगार कार्यालय गोहर में साक्षात्कार हेतु उक्त नियोक्ता के समक्ष उपस्थित हो ताकि आवेदन का साक्षात्कार हो सके ।

इस साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता या अन्य मानदेय नहीं होगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें