फ़ॉलोअर

सोमवार, 1 जुलाई 2024

3 जुलाई को विद्युत आपूर्ति रहेगी वाधित

 3 जुलाई को विद्युत आपूर्ति रहेगी वाधित


 


सरकाघाट अजय सूर्या :- सहायक अभियंता विधुत उपमंडल सरकाघाट राज सिंह  ने बताया कि  03 जुलाई 2024 को 11के. वी. सरकाघाट फीडर पर  आवश्यक मुरम्मत करने हेतु इसके अधीन पड़ने वाले क्षेत्र बेहड़, दबरोग, राम नगर, लाका, कराड़ी, लोअर व अप्पर बाजार, जमसाई, अस्पताल तथा कुणालग में विधुत आपूर्ति सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने सभी  उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें