*अग्निवीर कार्तिक चम्बयाल, 5 जैक राइफल्स ऊरी सैक्टर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में हुआ था शहीद,इन्श्योरेन्स के सिवा नहीं मिला कोई मुआवज़ा- वैटरन एस के सहगल*
*अग्निवीर कार्तिक चम्बयाल एक आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ परन्तु न मिला शहीद का दर्जा और निकटतम परिजन को नहीं मिला सैन्य विभाग से मुआवज़ा*
*अग्निवीर कार्तिक चम्बयाल के निकटम परिजन को सिर्फ व सिर्फ मिला 48 लाख ₹ इंश्योरेंस राशि*
*माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीर को 1 करोड़ देने की बात लोक सभा भवन में कही जो सच व झूठ को दर्शाती है*
*युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ और देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है*
*नेताओं और धन्नासेठों के बच्चे कभी सेना में नहीं जाते इसलिए उन्हें शहादत के दर्द का पता नहीं*
*हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से दूसरा अग्निवीर पंकज चौहान ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर में ड्यूटी दौरान बीमार हुआ अचानक किसी बिमारी की वजह से कुछ समय पश्चात उनकी मृत्यु हो गई*
*कुर्सी और सत्ता से प्यार है जनता जाये भाड़ में सिर्फ बोलना ही तो है जो आये बोल दो*
बिलासपुर 09 जुलाई:हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया की शिमला के वैटरन एस के सहगल ने वर्चुअल मीटिंग में बताया कि अग्निवीर कार्तिक चम्बयाल 5 जैक राइफल्स में अपनी सैनिक सेवा कर रहे थे परन्तु जे एंड के के ऊरी सैक्टर में एक आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया। शहादत के पश्चात केन्द्र सरकार द्वारा घोषित मुआवज़े के नाम पर उसके निकटतम परिजन को कुछ भी नहीं मिला। बल्कि केवल आर्मी ग्रुप इन्श्योरेन्स इंश्योरेंस से ₹48 लाख मिले हैं इससे केन्द्र के सभी दावों की पोल खुल गई है। उसके पिता कुलदीप सिंह चम्बयाल जो खुद सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं ने बताया कि निकटम परिजन को इंश्योरेंस राशि के सिवा और कुछ नहीं मिला है।यह उनके परिवार पर बहुत बड़ा कुठाराघात है, झुठ बोलकर देश की आम गरीब जनता और युवाओं को रोजगार के नाम पर गुमराह कर छल किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा ने हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि अभी कुछ दिनों पहले लोक सभा में जब अग्निवीर का मुद्दा उठाया गया तो अग्निवीर को न शहीद का दर्जा और न ही 1 करोड़ दिया गया है हमें बड़े आफ़सोस के साथ कहना पढ़ रहा है कि हमारे माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने खड़े होकर बताया की अग्निवीर को 1 करोड़ रुपए दिया जाता है तो फ़िर हमारे हिमाचल प्रदेश के कार्तिक चमयाल के निकटम परिजनों को घोषित मुआवजा क्यों नहीं मिला---?
सैनिक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष वैटरन एस के सहगल ने आगे बताया कि एक और अग्निवीर जबलपुर ट्रेनिंग सेंटर में 01 मार्च 2023 को बीमार होने पर एम एच मिलिट्री अस्पताल जबलपुर में एडमिट हुआ परन्तु 24 मई 2023 को उसे मृत घोषित कर दिया और उसको Fulmentant meningoencephallitis की बीमारी बताई गई जो समझ से परे है और कोई कार्रवाई नहीं की गई जो सरासर अन्याय और धोख़ा है केन्द्र सरकार अग्निवीर के लिए झूठ बोलकर गुमराह कर रही है ये ज़मीनी तथ्य सामने आए हैं आप सभी देख लें कि कौन झूठ और कौन सच बोल रहा है परन्तु सच्चाई ये है कि केंद्र सरकार केवल पेंशन का खर्च बचाने की खातिर देश की सेना को कमज़ोर करने पर उतारू है यही उद्देश्य है और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है देश की जनता को समझना होगा कि सरकार का अग्नीपथ योजना लागू करना कितना सही और कितना गलत है। जयहिंद


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें