शहीद पवन कुमार को मरणोपरांत उनके माता पिता को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आवार्ड वीरचक्र अलंकृत सम्मान प्रदान किया
मंडी अजय सूर्या
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सिपाही पवन कुमार 27 फरवरी 2023 को कश्मीर के पुलवामा में खोजी गश्ती दल के साथ आतंकी मुठभेड़ में हुए शहीद के माता पिता को आवार्ड वीरचक्र अलंकृत किया।
हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया हमारे हिमाचल प्रदेश शिमला के सिपाही पवन कुमार जो गर्नेडियर की 55वीं राष्ट्रीय राईफल में अपनी सेवा दे रहे थे परन्तु सुत्रों के हवाले से पता चला कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अंतकी छिपे हैं बटालियन का एक गश्ती दल अंतकवादी सर्च अभियान में एक मकान से भारी फायरिंग होने पर गश्ती दल फायरिंग के जुबाबी कार्यवाई के दौरान सिपही पवन कुमार ने अपने गश्ती दल पर ख़तरा महसूस करते हुए और घायल होने पर मकान में घुसते हुए अंतकी की राईफल छीन कर मुकाबला करते अंतकवादी के इरादे को नेशतेनाबूत के इरादे से 2 अंतकी को ढेर कर दिया पवन कुमार ने पूरी तरह घायल होने पर भी अपनी अखरी सांस तक मुकाबला किया परन्तु ज्यादा घायल होने पर अपने शरीर को काबू नहीं रख सके और अखरी सांस लेते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए और इस वीरतापूर्वक अदम्य साहस को देखते हुए उन्हें मरणोपरांत आवार्ड वीरचक्र से अलंकृत किया गया।
बता दें कि सिपाही पवन कुमार गांव पिथ्वी डाकघर किन्नु तहसील रामपुर जिला शिमला (हि०प्र०) का रहने वाला था 27 फरवरी 2023 को घर में फोन आया की सिपाही पवन कुमार अंतकी मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गए हैं जिससे घर गांव में माता पिता पर दु:खों का पहाड़ टूट गया गांव व इलाके में शोक से गमगीन हो गया।
सिपाही पवन कुमार की माता भजन दासी व पिता शिशुपाल आज देश की महामहिम राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू से आवार्ड वीरचक्र अलंकृत सम्मान प्राप्त करते हुए फोटो फाइल में देख सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें