*छात्रों को लूटना बंद करे प्रदेश सरकार - अ•भा•वि•प•* *छात्र विरोधी निर्णयों से बाज नहीं आरही प्रदेश सरकार - आकाश नेगी*
*छात्रों को लूटना बंद करे प्रदेश सरकार - अ•भा•वि•प•*
*छात्र विरोधी निर्णयों से बाज नहीं आरही प्रदेश सरकार - आकाश नेगी*
*26/07/2024*
__________________________________
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो की विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है अपने स्थापना काल से ही छात्रहित में काम करती आई है। विद्यार्थी परिषद का कहना है की प्रदेश सरकार अपने छात्र विरोधी निर्णयों से बाज नहीं आ रही है। एवम प्रदेश भर के आम छात्रों को लूटने का काम किया जा रहा है।
प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने बयान जारी करते हुए कहा की TET की परीक्षा के लिए जहां अभ्यर्थियों को सामान्य कैटेगरी को केवल 800 एवम सूचित अनुसूचित कैटेगरी को 500 रूपए देने पड़ते थे वहीं सरकार द्वारा इस फीस को दुगना करके सामान्य कैटेगरी के लिए 1600 एवक सूचित अनुसूचित कैटेगरी के लिए 1000 कर दिया गया है। जहां छात्र पहले ही अपनी पढ़ाई के लिए इतना खर्चा कर के TET की परीक्षा देने के लिए योग्य बनते हैं लेकिन उसके बाद भी उन्हें ऐसी परीक्षाओं को देने के लिए इतनी भारी भरकम फीस देनी पड़ रही है। तो कहीं न कहीं ये केवल छात्रों से पैसे लूटने का धंधा प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। सरकार छात्रों द्वारा दिए गए इन पैसों का क्या करने वाली है यह भी एक प्रश्न चिन्ह सरकार पर लगता है।
विद्यार्थी परिषद का कहना है की ऐसे छात्र विरोधी निर्णयों को लेना प्रदेश सरकार को बंद कर देना चाहिए और छात्र कल्याण के लिए अच्छे कदम लेने चाहिए। जो छात्र घर परिवार से आर्थिक रूप से कमज़ोर होता है उसके लिए पहले ही फीस देना एक चुनौती होती थी लेकिन अब छात्रों के लिए ये चुनौती दुगनी कर दी गई है। प्रदेश सरकार को केवल अपने निजी लाभ को छोड़कर छात्रों के भविष्य एवम लाभ के लिए सोचना चाहिए एवम कदम उठाने चाहिए।
प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने कहा की अगर प्रदेश सरकार ने अपने इस फैसले को जल्द वापिस नहीं लिया तो जल्द ही विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी एवं प्रदेश भर के आम छात्रों के साथ प्रदेश सरकार के इस छात्र विरोधी निर्णय के खिलाफ सड़कों में उतरेगी। जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा एवम जिसकी सरकार स्वयं जिम्मेवार होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें