शनिवार, 24 अगस्त 2024

*जिला बिलासपुर के वैटरन सैनिकों की मीटिंग 24-8-2024 सुबह 10 वजे शुरु 1:30 वजे समाप्त सर्किट हाउस बिलासपुर में की गई- बालक राम शर्मा*

 *जिला बिलासपुर के वैटरन सैनिकों की मीटिंग 24-8-2024 सुबह 10 वजे शुरु 1:30 वजे समाप्त सर्किट हाउस बिलासपुर में की गई- बालक राम शर्मा*




       *बिलासपुर 24 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि मैं जिला बिलासपुर के सभी वैटरन सैनिकों व वीर नारियों से बिनम्र अनुरोध करता हुं कि एक मंच पर इकट्ठे हो जायें आज शनिवार 24-8-2024 को सुबह 10 वजे मीटिंग सर्किट हाउस बिलासपुर में शुरु की गई 1:30 पर समाप्त की गई समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस मीटिंग का उद्देश्य सैनिकों के वेल्फेयर व समस्यों का समय-समय पर समाधान न होना और बहुत से सैनिक लीग से जुड़े है परन्तु उन्हें के पता नहीं न कोई जानकारी देता कई वर्षों से ऐसा हो रहा और हमारे अक्टूबर व दिसंबर 2023 में लीग के चुनाव असंवैधानिक तरिके से होने पर लीग चुनाव का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है क्योंकि चुनाव करवाने का तरीका गलत असंवैधानिक था वैटरन सैनिकों का विरोध होने पर अब ये मामला हाईकोर्ट में है जब तक हाईकोर्ट का निर्णय नहीं आता तब तक के लिए सब मिलकर एक कार्यकारी लीग का गठन पर विचार विमर्श किया गया जिसमें सभी वेटरन्स के सुझाव लिये और जिला सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी वैटरन कैप्टन रमेश कुमार से विचार विमर्श करने पर जो संस्थायें अलग अलग काम रही है और कुछ संगठन प्रदेशाध्यक्ष लिखते वह अपना रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र दें कि आपका संगठन मान्यता प्राप्त है या नहीं अपने संगठन का प्रमाण पत्र जिला कल्याण विभाग में जमा करवायें उसके बाद ही प्रदेशाध्यक्ष व अध्यक्ष लिख सकते हैं इस प्रमाण पत्र के बाद मीटिंग रखी जायेगी और प्रदेशाध्यक्ष/अध्यक्ष लिख सकते हैं अगर मान्यता प्राप्त नहीं है नहीं लिख सकते अगर फिर लिखता पाया गया तो उसके खिलाफ कानुनी कार्रवाई की जायेगी यह मांग मीटिंग में रखी गई है और सभी सैनिक को एक मंच पर एकजुट हो जाने पर जोर दिया गया ताकि अपनी-अपनी समस्यों व वेल्फेयर सम्बन्धित विषय पर आगे कार्यवाई की जा सके क्यूंकि लीग नाम पर  कोई तबज्व नहीं या कोई बातचीत नहीं होती ये केन्द्र सरकार से रजिस्ट्रेशन हुआ है इसका लाभ लेना चाहिए और हम सब मिलकर लीग के माध्यम से हम अपनी आवाज को केन्द्र सरकार तक पहुंचा सकते हैं और दिल्ली केंद्र सरकार तक या दिल्ली लीग ऑफिस तक हमारे पत्राचार से अपनी बात रख सकते हैं और तरह तरह के फ़ायदा ले सकते हैं अगर इस दिन किसी की कोई समस्य हो उसका हल करवाया जा सके अगले मीटिंग की तारिख जिला सैनिक कल्याण विभाग के साथ मिलकर रखी जायेगी वह तारिख न्युज पेपर पर देकर तारिख बताई जायेगी*धन्यवाद जयहिंद*



*जिला बिलासपुर के वेटरन्स ने बढ़चढ़कर भाग लिया वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा, सचिव रणजीत सिंह,वैटरन कैप्टन आर एन शर्मा,सुबेदार सीताराम, कोषाध्यक्ष सुबेदार जगरन्नाथ शर्मा सुबेदार नानक चंद, सुबेदार राज कुमार, हमीरपुर इकाई के अध्यक्ष सुबेदार मेजर कुलवंत पटियाल सुबेदार मेजर श्याम सिंह परमार, कैप्टन हंसराज राणा सुबेदार कृष्नु राम, सुबेदार रणजीत सिंह, सुबेदार सागर सिंह चंदेल सुबेदार वचन सिंह चंदेल सुबेदार रामानंद,सुबेदार नानक राम,हवलदार सुरेंद्र कुमार   सुबेदार रामलाल ठाकुर, सुबेदार रतन लाल, हवलदार प्रकाश चौहान, हवलदार चमेल सिंह,वीर नारी मीरा देवी सैनिक की बेटी प्रधान निर्मला राजपूत व बहुत से ब्लाक से वैटरन सैनिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया*




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें