हिमाचल में हर महिला को निशुल्क आत्मरक्षा के गुण सिखाएंगे - राणा द वाइपर ने इंस्पायर और इग्नाइट लाइव टॉक शो में कहा।
अभी हाल ही में भारत में बढ़ते हुए बलात्कार और अपराध जैसे मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी विषय को लेकर समाजसेवी व फिटनेस यूट्यूबर राणा द वाइपर ने इंस्पायर और इग्नाइट लाइव टॉक शो में काफ़ी सारे मुद्दों पर चर्चा की। यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश में स्टार ब्रदर फाउंडेशन की ओर से चलाया जा रहा है। इस सत्र का संचालन शगुन ठाकुर जी ने किया। जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं की सुरक्षा संबंधी काफी सारी बातों का जिक्र किया गया। राणा ने बताया कि आज के समय में कोलकाता में जिस तरह एक महिला डॉक्टर के साथ जो बलात्कार का मामला हुआ व बहुत ही निंदनीय वह क्रूर है। इससे प्रतीत होता है कि हमारा देश कितना पिछड़ता जा रहा है। हमारे देश में आज भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है ना ही कोई कड़ा कानून बनाया जा रहा।हमारे देश के कानून व्यवस्था की आखिर कब तक हमारे देश की बेटियां इस तरह दरिंदो का शिकार होती रहेगी। इन दरिंदों से निपटने के लिए हर महिला को खुद से ही मजबूत होना पड़ेगा। सबसे पहले मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना होगा जिसके लिए एक मेडिटेशन या योग के माध्यम से सहारा लिया जा सकता है। और साथ ही साथ एक महिला को स्कूली शिक्षा से ही अपनी हेल्थ के लिए थोड़ा सा वर्कआउट के लिए समय देना होगा या कोई ना कोई शारीरिक गतिविधि में जाना पड़ेगा। और साथ ही साथ राणा ने बताया की यदि हमारी शिक्षा में प्राइमरी स्कूलों से बच्चों को सेल्फ डिफेंस संबंधी शिक्षा देनी होगी। क्योंकि आत्मरक्षा के गुर बच्चों को सीखना बहुत ज़रूरी हो चुका है।राणा ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश में हर लड़की के लिए फ्री में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के लिए तैयार है। इसके लिए यदि कहीं पर जाना पड़े या ऑनलाइन भी यूट्यूब चैनल राणा दा वाइपर के माध्यम से सीखा जा सकता है। साथ ही साथ सभी लोगों से आग्रह किया कि यदि किसी की कोई संस्था उनके साथ देना चाहती है तो वह भी अपना सहयोग दे सकते हैं।
इस विषय को लेकर सभी को जागरूक होना पड़ेगा। और साथ ही साथ युवाओं में बढ़ता हुआ नशा भी इसका एक मुख्य कारण है जिसके लिए हम सभी को आगे आना पड़ेगा। इस तरह के लाइव प्रोग्राम के लिए राणा ने स्टार ब्रदर फाउंडेशन का तह दिल से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को इसी तरह आगे बढ़ाने की ओर और ज्यादा प्रेरित किया जाए। हम सभी को समाज में एकजुट होकर इन बुराइयों को दूर करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें