मंगलवार, 27 अगस्त 2024

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत दिनांक 29 अगस्त, 2024 को सम्पूर्ण विकास खण्ड गोहर में आयोजित

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत दिनांक 29 अगस्त, 2024 को सम्पूर्ण विकास खण्ड गोहर में आयोजित


राकेश कुमार गोहर

 स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत दिनांक 29 अगस्त, 2024 को सम्पूर्ण विकास खण्ड गोहर में आयोजित होने वाले विशेष अभियान "हमारा गांव प्लास्टिक कचरा मुक्त" दिवस के सन्दर्भ में कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी गोहर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 29 अगस्त, 2024 को विकास खण्ड गोहर के प्रत्येक गांव में प्लास्टिक कचरे को संग्रहित किया जाएगा साथ ही जन साधारण को विभिन्न प्रकार के कचरे को अलग अलग करके निपटारे हैतू स्वच्छता रैलियों के माध्यम से जागरुक भी किया जाएगा। इस विशेष अभियान दिवस पर विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतो के पदाधिकारी, ग्राम स्वच्छता समिति के सदस्य, महिला मण्डल, युवक मण्डल, स्वंय सहायता समूह, मन्दिर कमेटियों, व विभिन्न स्वयं सेवी संगठन भाग लेंगें, साथ ही पंचायत क्षेत्र में मौजूद स्कूल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जल शक्ति विभाग, कृषि विभाग, बागवानी विभाग के कर्मचारी भी इस स्वच्छता अभियान में भाग  लेंगे। इस सन्दर्भ में खण्ड विकास अधिकारी गोहर  सुरजीत सिंह मेहता  ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वच्छता गतिविधियो के संचालन हेतू विकास खण्ड को तीन समूहों में विभाजित किया गया है, अनेक जागरुकता कार्यशालाएँ आयोजित की गई है तथा ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक आदी कचरे के संग्रहण हेतू वेस्ट कोलैक्शन एवं सैग्रीगेशन शैड निर्मित किए गए हैं। खण्ड विकास अधिकारी गोहर ने सभी ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों, ग्राम स्वच्छता समिति के सदस्य, महिला मण्डल, युवक मण्डल, स्वंय सहायता समूहों, मन्दिर कमेटियों, विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों से अपील की कि वे 29 अगस्त, 2024 के विशेष अभियान "हमारा गांव- प्लास्टीक कचरा मुक्त" में प्रत्येक घर, गली, बस्ती एवं गांव से प्लास्टिक कचरे को हटाने व संग्रहित करने में बढ़ चढ़कर भाग ले ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें