सोमवार, 26 अगस्त 2024

*सरकारें कानून बनाते है पर धरातल की हकीकत कुछ और ही दर्शाती- बालक राम शर्मा

 *सरकारें कानून बनाते है पर धरातल की हकीकत कुछ और ही दर्शाती- बालक राम शर्मा*




*1- वैटरन सैनिक की वर्चुअल मीटिंग में उठाई यह मांगें--*

*2- सरकार के बनाए सख्त कानून खोखले- धरातल पर कार्रवाई कुछ और ही दर्शाती है*

*3- रेप मर्डर हत्याकांड जघन्य कांड पर भी एफआईआर दर्ज न होना कानून की कमीं*

*4- रेप मर्डर हत्याकांड जघन्य कांड पर एफआईआर दर्ज करने वालों पुलिस पर भी सख्त कानून की मांग*

*5- वैटरन सैनिकों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करना कौन सा कानून है राजस्थान व मध्य प्रदेश ग्वालियर व मंडी का घटनाक्रम होना एक शर्मनाक घटना और उन पुलिस वालों पर सख्त कानून की मांग*

*6- कानून की धज्जियां उड़ाने वालों भी सख्त कानून का विधान हो ताकि एफआईआर दर्ज करने में देरी न हो देरी करने पर अपराधी वाली धारा लगाने की मांग करते हैं*



*बिलासपुर 26  हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि देश में कानून बनाते हैं परन्तु धरातल की हकीकत कुछ और ही वयां करती है सरकारें कानून बनाती कि देश रेप मर्डर हत्याकांड हो तो सख्त कार्रवाई यानी फांसी हो ऐसा कानून बना दिया जाता परन्तु जब कोई रेप मर्डर हत्याकांड होता है तो धरातल पर उतारते इतने टाईम लग जाता केस दर्ज ही होता पुलिस एफआईआर तक दर्ज नहीं करती जब तक रेप मर्डर हत्याकांड के परिवार रिस्तेदार और आम जनता कोई दबाव नहीं बनाते तब तक एफआईआर दर्ज नहीं होती ये कैसा कानून है और क्या कानून बनाया है कि एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस विभाग पर दबाव बनाने पर ही एफआईआर दर्ज होती है ऐसा क्यों---?*



     *समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा ने सरकारों पर सवाल उठाते हुए पुछा कि रेप मर्डर हत्याकांड जघन्य कांड होने पर भी पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कैसा कानून बनता है और कानून में बताते हुए कहते कि रेप मर्डर हत्याकांड जघन्य कांड करने वाले की एफआईआर दर्ज नहीं जो धरातल पर हकीकत दिखाती है पुलिस विभाग पर क्या कोई कानून नहीं लागू होता कि एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करते या इतनी देरी क्यों करते की रेप मर्डर हत्याकांड जघन्य कांड करने वाले अपराधी को संभलने और सबूत मिटाने का मौका देती है जिसके कारण हमारे देश प्रदेश में रेप मर्डर हत्याकांड जघन्य अपराधी बच जाते हैं और रेप मर्डर हत्याकांड जघन्य कांड बढ़ते जा रहे हैं इसके जिते जागते उदाहरण पेश हाल ही में कोलकता का रेप कांड,महाराष्ट्र में हुआ रेप कांड, हमारे हिमाचल मंडी में क्रेशर वालों ने एक वैटरन सैनिक नेतर सिंह को बंधक बनाकर इतना मारा कि लहुलुहान कर दिया शायद उसे मार सकते थे अगर मौके पर उसका भाई वैटरन सुबेदार कश्मीर सिंह नहीं आता तो शायद नेतर सिंह को मारकर एक्सीडेंट केस बनाकर दर्शाते परन्तु जाको राखे साईंया मार सके कोये। बहुत ही शर्मनाक घटनाक्रम होते और बनाया कानून धरा का धरा रह जाता है ऐसे कानून को क्या करना ऐसे फांसी वाले कानून को क्या करना कि कानून के रखवाले रेप मर्डर हत्याकांड जघन्य कांड पर एफआईआर दर्ज दर्ज नहीं करते या देरी करते है और अपराधी अपने अंजाम देकर एक अपराधी होकर बच निकलता है क्या ऐसा कानून नहीं ऐसे जघन्य कांड होने पर एफआईआर दर्ज नहीं तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होनी चाहिए और कौन कौन सी धारा (एक्ट)लगना चाहिए ताकि कानून के रखवाले क्यों एफआईआर दर्ज करने में देरी करते हैं जो पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एफआईआर दर्ज नहीं करते या देरी करते हैं और जनता का दबाव बनता है तभी एफआईआर दर्ज करते हैं और कई दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं पर भी सख्त कार्रवाई का कानून बनना चाहिए ताकि रक्षक भक्षक न बने और सही न्याय प्रकिया हो समय रहते एफआईआर दर्ज हो और अपराधी को बचने का समय न मिले परिवार रिस्तेदार व आम समाज को न्याय मिले और कानून पर भरोसा कायम रहे आप देश प्रदेश में कानून के रखवालों पर आम जनता का भरोसा उठ चुका है कानून व्यवस्था सही रहे सख्त कानून बनाए गए हैं उनके मुताबिक कार्रवाई हो सख्त कानून पर सवालिया निशान या प्रश्नचिन्ह ना लगे एफआईआर में देरी होने पर भी सख्त कानून की मांग करते हैं वर्चुअल मीटिंग 25-8-2024 में शामिल सदस्य सयुंक्त मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन जगदीश वर्मा मंडी,वाईस चेयरमैन वैटरन हेतराम मंडी,वाईस चेयरमैन वैटरन बालक राम शर्मा बिलासपुर,वैटरन पवन कुमार शिमला, वैटरन ओमप्रकाश ऊना,वैटरन कश्मीर सिंह हमीरपुर,प्रदेश सचिव वैटरन रमेश तपवाल, कानून सलाहकार वैटरन अमृत लाल, कांगड़ा व अन्य राज्यों के वैटरन अधिकारीगण मीटिंग में शामिल थे। जयहिंद*



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें