विधि चंद को चुना गया पैरा वर्कर और मल्टी प्रपर्ज वर्कर यूनियन का प्रधान
संयुक्त गठबंधन ने की सरकार से सभी मांगे पूरी करने की मांग
सरकाघाट
जल शक्ति विभाग के पैरा वर्कर और मल्टी प्रपर्ज वर्कर की महत्वपूर्ण बैठक विधी चंद की अध्यक्षता में सरकाघाट में सम्पन हुई । इस बैठक में पैरा कर्मचारियों के वेतन संबंधी समस्याओं और अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से पैरा कर्मचारियों के अनुबंध अवधि को 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष करने की मांग की गई। इसके अलावा यह भी प्रस्ताव रखा गया कि सभी पैरा कर्मचारियों को जल शक्ति विभाग के अधीन लाया जाए ताकि उन्हें समय पर वेतन और अन्य लाभ प्राप्त हो सकें। इसके अलावा पैरा कर्मचारियों ने सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई, ताकि उन्हें समय पर वेतन और अन्य सुविधाएं मिल सकें। इस बैठक में पैरा वर्कर और मल्टी पर्पज वर्कर के करीब 50 सदस्यों ने भाग लिया
विधि चंद को चुना अध्यक्ष
बैठक के दौरान पैरा र वर्कर और मल्टी प्रपर्ज वर्कर यूनियन का एक संयुक्त गठबंधन बनाया गया, जिसमें सुनील कुमार को मुख्य संरक्षक, विधि चंद को अध्यक्ष, गौरव ठाकुर और विवेक सिंह को उपाध्यक्ष, अशोक कुमार को महासचिव, विकेश कुमार को सचिव, दिवेन्दर कुमार को कोषाध्यक्ष, विनय कुमार को सलाहकार, और अक्षय कुमार को मीडिया प्रभारी चुना गया। इसके अलावा, महिला विंग के अध्यक्ष पद पर सुनीता कुमारी और महासचिव पद पर किरण कुमारी को शामिल किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें