*उप प्रधान और बार्ड पंच के साथ साथ भाटकीधार पंचायत में आए जांचकर्ता अधिकारियों पर भी सख्त कार्यवाही करें विभाग - तुलेश कुमार ठाकुर*
*उप प्रधान और बार्ड पंच के साथ साथ भाटकीधार पंचायत में आए जांचकर्ता अधिकारियों पर भी सख्त कार्यवाही करें विभाग - तुलेश कुमार ठाकुर*
जिला मंडी के विकास खंड जंजैहली के अंतर्गत ग्रामपंचायत भाटकीधार के उप प्रधान की लगभग 144दिन जाहली हाजरी का मामला बीडीओ ऑफिस जंजैहली के पास लंबित चल रहा है।बता दें कि आरटीआई कार्यकर्ता एवं समाजसेवक तुलेश कुमार ठाकुर द्वारा इस मामले को पिछले लंबे समय से सोशल मीडिया के माध्यम उठाया जा रहा है।लेकिन विभाग की तरफ से अंतिम जांच 3 सितंबर को की जा चुकी है।जिसके पश्चात आज तक 14 दिन हो गए हैं लेकिन विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है।बता दें कि इसी मामले में हाजरी लगाने वाली कुलथनी 2 बार्ड की बार्ड पंच भी इस मामले में उप प्रधान के साथ शामिल है।वहीं तुलेश कुमार ठाकुर का कहना है कि विभाग के संबंधित जांचकर्ता अधिकारी आपस में मिले हुए है।जो सोशल मीडिया के माध्यम से जांच में साफ साफ देखा जा सकता है।उन्होंने विभाग और पंचायती राज मंत्री से इस मामले में संलिप्त अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई हेतु निवेदन किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें