स्वचछता पखवाड़े के अन्तर्गत भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड की बीएसएल परियोजना द्वारा बीबीएमबी कालोनी क्षेत्र की साफ सफाई की गई
स्वचछता पखवाड़े के अन्तर्गत भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड की बीएसएल परियोजना द्वारा बीबीएमबी कालोनी क्षेत्र की साफ सफाई की गई
यादविंदर कुमार सुन्दर नगर
भारत सरकार द्वारा दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर, 2024 तक मनाए जा रहे स्वचछता पखवाड़े के अन्तर्गत भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड की बीएसएल परियोजना द्वारा बीबीएमबी कालोनी क्षेत्र की साफ सफाई की गई । यह कार्यक्रम श्री कश्मीर सिंह ठाकुर अधीक्षण अभियन्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बीएसएल कालोनी को सुन्दर व स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पहले से चिन्हित स्थानों पर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की गई । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वच्छ भारत मिशन के महत्व पर जोर देना था। इसके अलावा कालोनी क्षेत्र की पुरानी क्षतिग्रस्त दीवारों की पहचान कर उन पर स्वच्छता को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रकार की चित्रकारी कर उनका सौंदर्यीकरण किया गया। इस दौरान परियोजना पर कार्यरत स्टाफ ने प्लास्टिक सामग्री, अवांछित झाडि़यों एव अन्य कूड़ा कर्कट की साफ सफाई की गई । इस लक्ष्य को पूरा करने में इंजी सनी भारती वरिष्ठ कार्यकारी अभियन्ता, नगर मण्डल एवं टीम का विशेष योगदान रहा । इंजी. ठाकुर ने सभी से आग्रह किया कि व न केवल स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि स्वच्छ भारत का जो लक्ष्य तय किया गया है उसे प्राप्त करने में हम सफल हों क्योंकि स्वच्छ बनेगा भारत तभी स्वस्थ रहेगा भारत।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें