फ़ॉलोअर

शनिवार, 21 सितंबर 2024

मुख्य डाकघर चम्बा की ओर से सब ऑफिस तेलका में लगाया जागरुकता कार्यक्रम

 मुख्य डाकघर चम्बा की ओर से सब ऑफिस तेलका  में लगाया जागरुकता कार्यक्रम 


तेलका , 20 सितंबर ( पवन भारद्वाज) : मुख्य डाकघर चम्बा के सौजन्य से डाकघर उप  केंद्र तेलका  में एकदिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस मौके पर मुख्य डाकघर चम्बा के अधीक्षक राजीव गुरुंग मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित हुए  ।

इस मौके पर उन्होंने लोगों को  आई पी पी बी ( भारतीय पोस्टल बैंक ) के तहत डिजिटल व ऑनलाइन लेन-देन हेतु खाते खुलवाने के बारे में बताया ।

उन्होने बताया कि यह खाते खोलने के बाद लोग ऑनलाइन लेन-देन कर सकते हैं ।

उसके बाद उन्होने लोगों को स्वच्छता के बारे में भी जागरुक किया ।

इसके बाद डाकघर विभाग के कर्मचारियों ने उप केंद्र तेलका व मंदिर परिसर के आस पास साफ सफाई की ।

इस मौके पर डाकघर विभाग के निरिक्षण राकेश धीमान, आई पी पी बी  के मैनेजर आदित्य सूर्या व पर्यवेक्षक वलवेशवल सिंह व  उप केंद्र तेलका का स्टाफ मौजूद रहे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें